चंडीगढ़: हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे में धूल भरी आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 18 मई को बारिश होने की आशंका है. जिससे की लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हरियाणा के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुतबिक इसके अलावा हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है. 18 मई के बाद से हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. धूप तेज होने की वजह से फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी हरियाणा में चलने संभवना है. मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी का प्रभाव कुछ जिलों में ही देखा जाएगा. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. बता दें कि बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल में सुबह के समय सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा में एयर क्वालिटी भी खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है.