हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, जानें कब होगी बारिश

हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है. विभाग के मुताबिक सूबे में धूल भरी आंधी की संभावना जताई है.

haryana weather update
haryana weather update

By

Published : May 17, 2023, 10:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे में धूल भरी आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 18 मई को बारिश होने की आशंका है. जिससे की लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हरियाणा के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुतबिक इसके अलावा हरियाणा में धूल भरी आंधी चल सकती है. 18 मई के बाद से हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. धूप तेज होने की वजह से फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी हरियाणा में चलने संभवना है. मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी का प्रभाव कुछ जिलों में ही देखा जाएगा. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. बता दें कि बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल में सुबह के समय सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा में एयर क्वालिटी भी खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो कमरों का सरकारी स्कूल, 45 डिग्री तापमान में टीन के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र

मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि उत्तर, पश्चिम दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में रात तक बादल छा सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के करीब आने के कारण अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तापमान समान्य रहेगा. बारिश की वजह से इस बार तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में अगले सप्ताह में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान बढ़ने से सूबे में लू चलने की भी संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details