चंडीगढ़: नए साल से पहले उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी है, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. इसके साथ कोहरे का असर ट्रेन और हवाई सेवाओं पर भी पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में और अधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले 50 घंटे के लिए फिर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में 40-50 मीटर के दायरे तक विजिबिलिटी रहेगी. इसके साथ ही हरियाणा में शीत लहर चलने की भी संभावना है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के जिलों में अंबाला में 20 से 50 मीटर के दायरे में विजिबिलिटी रहने वाली है. चंडीगढ़ में विजिबिलिटी 30 से 60 मीटर के बीच रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. शनिवार, 30 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नए साल पर घने कोहरे की चेतावनी: इसके साथ ही नए साल की शुरुआत से घने कोहरे की चेतावनी के साथ अगले 4 से 5 दिनों के दौरान पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब हरियाणा में शीतलहर चलने की भी स्थिति दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अधिकांश स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा देखा जाएगा.