चंडीगढ़: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. अब मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते इन दिनों मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया है. मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों में 27 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है. जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है, जो अक्षांश के बीच चलती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने वाली है. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 23 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. बालसमंद में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, फतेहाबाद में 6.0 डिग्री, हिसार में 6.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 7.4 डिग्री, झज्जर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया.