चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. कई राज्यों में पारा लगातार गिरता जा रहा है. वहीं हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और चंडीगढ़ में भी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग में धुंध और घने कोहरे को लेकर हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हिसार, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
8 जनवरी के बाद साफ होगा मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में घने कोहरे से बहुत घने कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. यह स्थिति वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभावित होने के चलते देखी जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 8 जनवरी के बाद ही मौसम साफ हो पाएगा.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस समय जम्मू और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवती परिसंचरण रूप में दिख रहा है. वहीं, अब यह उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर देखा जा रहा है. दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर प्रेषित चक्रवती परिसंचरण अब दक्षिण पश्चिम पर स्थित हो गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पड़ोस और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखा जा रहा है.