चंडीगढ़: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में भी सर्दी का सितम जारी है. आलम यह है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों को अलाव (आग सेंकने) का सहारा लेना पड़ रहा है. सर्दी के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के अधिकांश जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.शीतलहर और घने कोहरे को लेकर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आज (सोमवार, 8 जनवरी) ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 9 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 7 जनवरी को हरियाणा में न्यूनतम तापमान सबसे कम भिवानी में दर्ज किया गया. भिवानी में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अंबाला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, पंचकूला में 7.2 डिग्री, फतेहाबाद में 7.5 डिग्री, हिसार के बालसमंद और महेंद्रगढ़ के नारनौल में 7.9 डिग्री, दर्ज किया गया. वहीं, करनाल में 9.8 डिग्री, करनाल के उचानी में 9.7 डिग्री, रोहतक में 9.6 डिग्री, पानीपत के उझा में 9.2 डिग्री, सिरसा में 9.0 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में 8.6 डिग्री और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया.
हरियाणा में अधिकतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 7 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भिवानी में 15.6 डिग्री, रोहतक में 15.3 डिग्री, मेवात के मंडकोला में 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में 12.1 डिग्री और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया.