चंडीगढ़:हरियाणा के कई जिलों कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव (आग सेंकने) का सहारा ले रहे हैं. सर्दी के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार अभी हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर स्थित होती हुई दिखाई दे रही है. इसके साथ ही मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जिसकी दूरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर चल रही है, अब लगभग 63 डिग्री पूर्व के साथ 25 डिग्री उत्तर से उत्तर की ओर चलती हुई दिखाई दे रही है.मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.
हरियाणा में शीतलहर: मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, जींद और पंचकूला में भी बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
हरियाणा में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मंगलवार और बुधवार को घनी धुंध के साथ-साथ शीतलहर चलती हुई देखी जा सकती है. इसके साथ ही कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी बना रहेगा. इसके चलते हरियाणा और उसके आसपास इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस सप्ताह के अंत तक तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.