हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कल से मौसम बदलेगा करवट, बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंड

हरियाणा में बारिश के साथ ठंड दस्तक दे सकती है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 11 नवंबर तक मौसम (haryana weather updates) आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 9:00 PM IST

चंडीगढ़: नवंबर महीने में ठंड की रफ्तार कुछ धीमी दिखाई दे रही है. ऐसे में सुबह और शाम को चल रही ठंडी हवाएं कहीं न कहीं ठंड का अहसास दे रही हैं. वहीं दोपहर में अभी भी गर्मी महसूस की जा सकती है लेकिन मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ द्वारा इस सप्ताह बारिश पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ (Meteorological Department Center Chandigarh) द्वारा आने वाले दिनों में चंडीगढ़ और हरियाणा में बारिश, ठंडी हवाएं और घना कोहरा छाने की उम्मीद जताई गई है. जिससे ठंड का असर बढ़ने वाला है. क्योंकि लगातार बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव होने के आसार जताए जा रहे हैं.

मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि 9 और 11 नवंबर को मौसम करवट लेगा. हल्के- हल्के बादल छाए रहेगे. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब में बारिश हो सकती (Rain In Chandigarh) है. वहीं हरियाणा के कुछ जिलों में 64.5 से 115.5 एमएम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं कुछ जिलों में और दिनों के तरह की मौसम बरकरार रहेगा.

मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में साफ दर्शाया गया है कि नवंबर महीने में ठंड भी काफी धीमी गति से बढ़ेगी. वहीं इस सप्ताह होने वाली बारिश चंडीगढ़ के साथ साथ हरियाणा के पांच से छह जिलों में ही पड़ने की उम्मीद है जिनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, और करनाल जहां 9 से 11 नवंबर क बीच 64.5 से 115.5 एमएम तक बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. इन जिलों में बादलों की गरज़ने के साथ साथ घाना कोहरा भी छाने के आसार है जिससे सुबह और रात के समय तापमान गिर सकता है लगातार दो दिन मौसम खराब रहने से न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री से न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है.


वहीं बदलते मौसम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया है कि 9 और 11 नवंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हो सकती (Rain In Haryana) है. हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में ताजा हिमपात होने के चलते मैदानी इलाकों पर इसका असर देखा जा सकेगा. पहाड़ों में चलने वाली बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड को लगातार बढ़ाएंगी लेकिन हरियाणा और चंडीगढ़ में पड़ने वाली बारिश से मौसम में कितना बदलाव आया है यह आने वाले कुछ दिनों में ही बताया जा सकता है. फिलहाल इस समय मैदानी इलाकों में ठंड की रफ्तार पिछले साल के मुकाबले धीमी गति से बढ़ रही है.

पिछले साल नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया गया था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है. 8 नवंबर को चंडीगढ़ और हरियाणा में तापमान (Temperature in haryana) 20 से 24 डिग्री दर्ज है जोकि आम गर्मी के शुरूआती दिनों में रहता है. वहीं दूसरी और अभी नवंबर महीना शुरू ही हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम करवट ले भी सकता है. वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ही सर्दी का असली आलम बयान किया जा सकेगा कि इस बार की ठंड का प्रकोप कितना होगा. फिलहाल तब तक पूरे दिन पड़ने वाली सर्दी का इंतजार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details