चंडीगढ़: मौसम विभाग चंडीगढ़ ने बारिश का पूर्वानुमान (Haryana Rain Forecast) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों हरियाणा में 2.8 मिमी बारिश हुई, जिसके चलते सोमवार को भी अधिकतर जिलों में मौसम खराब रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक प्रदेश में बरसात होगी. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा मौसम अपडेट: मई में फरवरी जैसी ठंड और वैशाख में भादों वाली बारिश, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान सोमवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सोमवार को कुरुक्षेत्र में 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 22 जून के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पिछले दो महीनों के विपरीत, जून में अब तक कम बरसात देखी गई है. केवल 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो महीने के लिए सामान्य से 60 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ बना था, लेकिन यह इतना मजबूत नहीं था कि शहर में बारिश हो सके.