चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं, हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के अनुसार पलवल और मेवात जिलों को छोड़कर पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आज शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है. अक्षांश के उत्तर में 76 डिग्री पूर्व 28 डिग्री उत्तर, पूर्व-उत्तर की ओर चला गया है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी 2024 से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों के दौरान प्रदेश में घना कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 6 जनवरी को हरियाणा में न्यूनतम तापमान सबसे कम अंबाला में दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पंचकूला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, भिवानी में 6.4 डिग्री, महेंद्रगढ़ के नारनौल में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, फतेहाबाद और हिसार के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और चंडीगढ़ में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.