चंडीगढ़: इस साल हरियाणा में मौसम वाकई बेईमान हो गया है. कभी भी बादल बरसने लगते हैं. इस हफ्ते भी प्रदेश में रुक रुक कर बारिश हुई, वहीं आज यानी मंगलवार को भी चंडीगढ़ समेत हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rain Alert in Haryana) हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया है. पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत, जींद समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. वहीं आज होडल, चरखी दादरी, नारनौल, कोसली और नूंह में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने राजधानी चंडीगढ़ में तेज़ बारिश (Heavy Rain in Chandigarh) होने की आंशका जताई है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है. इस वक्त चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के दक्षिणी इलाकों में मौसम खराब रह सकता है.
भारतीय मौसम विभाग का मानना है कि इस साल सितंबर महीने में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है. वहीं इस बार मानसून का असर भी देरी से जाएगा. विभाग के मुताबिक सिर्फ 20 दिन के अंदर देश के कई राज्यों में जमकर हुई बारिश से वैज्ञानिक हैरत में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में अभी तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है और आने वाले 10 दिनों में कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश के आसार हैं.