चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. आज से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद इन राज्यों में कोहरा बढ़ने लगेगा. साथ ही तापमान में भी गिरावट के साथ ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है.
हरियाणा में बारिश की संभावना:मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले सात दिनों के दौरान हरियाणा में तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि, आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ें:Jhajjar Pollution News: झज्जर में लौटे जहरीली हवा वाले दिन, सांस लेना हुआ दुर्भर, AQI पहुंचा 293 पार