चंडीगढ़: पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी हरियाणा में बेमौसम बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. हरियाणा में समय से पहले ही हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी संभावना जताई गई है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर में लॉन्ग 78 डिग्री के साथ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में दिखाई दे रही है, जो 33 डिग्री उत्तर-पूर्व की ओर से दूर चल रहा है. ऐसे में 21 अक्टूबर की रात में एक ताजा पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की कोशिश करेगा. ऐसे में हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर घने बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं.
हरियाणा में बारिश की संभावना:मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले सात दिनों के दौरान हरियाणा में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बीच में अगर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता है तो आज और कल (21 और 22 अक्टूबर) घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर की हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश में तापमान घटता हुआ नजर आएगा.