हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, हल्की ठंड ने दी दस्तक - हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Weather Update हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज से 23 अक्टूबर के बीच प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. (Haryana Weather forecast Maximum temperature in Haryana minimum temperature in haryana)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Oct 22, 2023, 7:59 AM IST

चंडीगढ़: पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी हरियाणा में बेमौसम बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. हरियाणा में समय से पहले ही हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी संभावना जताई गई है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर में लॉन्ग 78 डिग्री के साथ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में दिखाई दे रही है, जो 33 डिग्री उत्तर-पूर्व की ओर से दूर चल रहा है. ऐसे में 21 अक्टूबर की रात में एक ताजा पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की कोशिश करेगा. ऐसे में हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर घने बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं.

हरियाणा में बारिश की संभावना:मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले सात दिनों के दौरान हरियाणा में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बीच में अगर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होता है तो आज और कल (21 और 22 अक्टूबर) घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर की हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश में तापमान घटता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें:Viral Fever In Faridabad: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रही बीमारियां, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान, जानिए लक्षण और कैसे करें बचाव

हरियाणा में अधिकतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, 20 अक्टूबर को हरियाणा के हिसार जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. भिवानी में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार, 19 अक्टूबर को हरियाणा के हिसार जिले में सबसे अधिक तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके बाद पानीपत जिले के उझा में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, 20 अक्टूबर को पंचकूला में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पंचकूला में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार, 19 अक्टूबर को भी पंचकूला में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा पानीपत के ऊझा में न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री, यमुनानगर के डमला में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री और करनाल में न्यूनतम 14.9 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:How to Get Kinnar Bhatta Benefits: किन्नरों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा ?

Last Updated : Oct 22, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details