चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में पारा लगातार गिर रहा है. तापमान गिरने से ज्यादातर जिलों में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर भी दिखने लगा है. घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. आने वाले दिन दिनों तक चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
सुबह और शाम के समय धुंध के चलते सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. जिसके चलते सुबह काम के लिए निकलने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में कोहरे के चलते एक्सीडेंट की खबरें भी आने लगी हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव और शीत लहर चलने की संभावना जताई है.
हरियाणा में 13 दिसंबर को सबसे ठंडा जिला करनाल रहा. सीएम सिटी करनाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. बाकी जिलों की बात करें तो पहाड़ी सीमा पर बसे पंचकूला में 6.3, महेंद्रगढ़ में 6.1, हिसार में 6.4, अंबाला में 6.1 और यमुनानगर में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में सुबह के समय सबसे ज्यादा घना कोहरा देखा जा रहा है.