हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, सुबह घर से निकलने वाले जरूर पढ़ें ये खबर - हरियाणा में कोहरा

Haryana Weather Update 2023: हरियाणा में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. ठंड के साथ ही कोहरे ने भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित करने लगा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. आइये आपको बताते हैं कि हरियाणा में मौसम का क्या हाल है.

Haryana Weather Update 2023
Haryana Weather Update 2023

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2023, 6:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में पारा लगातार गिर रहा है. तापमान गिरने से ज्यादातर जिलों में सर्दी का सितम बढ़ गया है. हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर भी दिखने लगा है. घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. आने वाले दिन दिनों तक चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

सुबह और शाम के समय धुंध के चलते सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. जिसके चलते सुबह काम के लिए निकलने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में कोहरे के चलते एक्सीडेंट की खबरें भी आने लगी हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव और शीत लहर चलने की संभावना जताई है.

हरियाणा में 13 दिसंबर को सबसे ठंडा जिला करनाल रहा. सीएम सिटी करनाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. बाकी जिलों की बात करें तो पहाड़ी सीमा पर बसे पंचकूला में 6.3, महेंद्रगढ़ में 6.1, हिसार में 6.4, अंबाला में 6.1 और यमुनानगर में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में सुबह के समय सबसे ज्यादा घना कोहरा देखा जा रहा है.

वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 12 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं हिसार में 24 डिग्री, राजधानी चंडीगढ़ में 22.6 डिग्री और फरीदाबाद में पारा 25.4 डिग्री रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के अंदर तापमान में और ज्यादा बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों में 14 दिसंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है.

हरियाणा में 13 दिसंबर को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में इन दो दिनों में होने वाली है बारिश, सर्दी के लिए हो जाइये तैयार

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे ने दी दस्तक, सुबह धुंध छाने से किसान खुश

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में कोहरे का कहर: धारूहेड़ा में बस की टक्कर से महिला की मौत, रेवाड़ी जैसलमेर हाईवे पर कई वाहनों में टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details