चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम की आंख मिचोली लगातार जारी है. अचानक तेज धूप और अगले दिन भयानक बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मई का महीना मानो फरवरी बन गया है. पूरे अप्रैल बारिश के बाद मई महीने का स्वागत भी बरसात से हुआ. प्रदेश में लगातार तेज बारिश और आंधी तूफान का दौर चल रहा है. सोमवार को भी हरियाणा में तेज बरसात से कई जिलों में शहर की सड़कें समंदर में तब्दील हो गईं. तेज आंधी और गरज चमक के साथ पूरे प्रदेश में घनघोर बारिश हुई. कई जिलों में ओलावृष्टि की भी खबर है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 5 मई तक का बुलेटिन जारी किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि अगले 5 मई तक फिलहाल हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी आने की संभावना भी जताई गई है. 2 मई यानि आज पूरे हरियाणा में तेज आंधी के साथ बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 3 मई को उत्तर हरियाणा के सभी जिलों में तेज बारिश और बाकी हिस्सों में रुक-रुककर बारसात होगी.
हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान. इसके अलावा साथ ही दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. हरियाणा में पिछले एक हफ्ते से ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया. लगातार हो रही बारिश से हरियाणा में पारा गिरकर नीचे आ गया है. हालात ये हो गये हैं कि मई के महीनें में फरवरी जैसी ठंड लग रही है. जिस मई के महीने में गर्मी और सूरज की तपिश होती है, उसी महीने में लोगों को रात में कंबल ओढ़ना पड़ रहा है. हरियाणा में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया. 1 मई को महेंद्रगढ़ के नारनौल और मेवात में सबसे कम 18.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के आसपास रहा. यमुनानगर में 18.6 डिग्री, रेवाड़ी में 19.2, करनाल में 19.2 डिग्री टेंपरेचर रहा. मौमस के इस उतार चढ़ाव के चलते लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज एलर्ट