चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश के सभी जिलों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने के दौरान भारी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. घना कोहरे की वजह से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं. प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की जा रही है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:हरियाणा के ज्यादातर जिलों में लगातार पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है. इन दिनों हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के सभी जिलों में 20 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और फिर उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 16 दिसंबर को प्रदेश के यमुनानगर के डमला में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. डमला में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अंबाला और करनाल में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार और पंचकूला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार के बालसमंद और झज्जर में 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया.