चंडीगढ़: बारिश और बाढ़ के कारण अभी भी हरियाणा के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई गांवों का संपर्क शहर से कट गया है. एक बार फिर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. वहीं, पिछले दिनों हरियाणा में बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है. जबकि, जलभराव की वजह से 1,468 गांव प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana WeatherUpdate: हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी भारी बारिश
आंकड़ों के अनुसार बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में 8 लोग घायल हुए हैं. जबकि, 2 लोग लापता हैं. अभी तक 7868 लोगों को सुरक्षित जलभराव से निकाला गया है और वही 60 राहत कैंप भी स्थापित किए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी 1,241 लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है. ताकि इस मुश्किल घड़ी में बाढ़ पीड़ितों को अधिक परेशानी ना हो.