चंडीगढ़: हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. इन क्षेत्रों में ठंड के साथ ही कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी कम हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को सुबह और रात में वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि कोहरे के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाली है. ऐसे में आज से अगले 2 दिनों तक उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, और कैथल में 14 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के अलावा पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि इन क्षेत्र में भी हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा में अधिकतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 12 दिसंबर को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में अधिकतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. नारनौल में अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदाबाद के बोपानी में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरसा में 24.8 डिग्री, भिवानी में 24.2 डिग्री, हिसार में 24.1 डिग्री, झज्जर में 23.8 डिग्री, सोनीपत के जगदीशपुर, जींद को पांडु और रोहतक में 23.7 डिग्री, रेवाड़ी के बावल में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.