चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी ठंड प्रचंड है. हरियाणा के सभी जिलों में भी शीतलहर का असर देखा जा रहा है. शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को भी एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय क्षेत्र से प्रभावित होते हुए, हरियाणा और इसके आसपास इलाकों में देखा जाने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के लिए भी हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में शीतलहर:मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा. पंजाब के कुछ क्षेत्र में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही हरियाणा के उत्तरी इलाका भी अधिक प्रभावित रहने वाला है. प्रभावित इलाकों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल ऐसे मुख्य इलाके हैं जहां घना कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा के दक्षिण और पश्चिमी इलाकों में भी घना कोहरा ही छाया रहेगा.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय से होते हुए उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही है. इसमें सबसे पहले हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे इलाके प्रभावित होंगे.