चंडीगढ़: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आए दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही हरियाणा में ठंड बढ़ने लगी है. ठंड के साथ ही कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह-सुबह सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर अक्षांश 32 डिग्री उत्तर के उत्तर में 70 डिग्री पूर्व के साथ लगभग एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में हरियाणा में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है.
हरियाणा में अधिकतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार, 11 दिसंबर को सिरसा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. सिरसा में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि रविवार, 10 दिसंबर को सिरसा में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा करनाल में अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में 24.6 डिग्री, हिसार के बालसमंद में 24.1 डिग्री और गुरुग्राम में 24 डिग्री दर्ज किया गया.