हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, धुंध और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी - हरियाणा में मौसम

Haryana Weather Update: हरियाणा में अभी सर्दी से निजात नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने घना कोहरा और शीतलहर को लेकर 14 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:27 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अभी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है. कोहरे और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले 14 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है. अक्षांश के उत्तर में 75 डिग्री E, 28 डिग्री N पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर दूर चला गया है. 12 जनवरी 2024 से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.

हरियाणा में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में अभी धुंध और शीतलहर से निजात नहीं मिलने वाली है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है. कोहरे के चलते ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोगों को अंगीठी का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने धुंध और शीतलहर को लेकर प्रदेश में 14 जनवरी तक में येलो अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 10 जनवरी को हरियाणा के फतेहाबाद जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में करीब 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा भिवानी में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, करनाल में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, हिसार के बालसमंद में 6.3 डिग्री, हिसार में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ के नारनौल और भिवानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में 8.6 डिग्री और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया.

हरियाणा में अधिकतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 10 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. नारनौल में अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में हरियाणा में अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा मेवात के मंडकोला में 15.7 डिग्री, भिवानी में 15.3 डिग्री, रेवाड़ी में बावल में 14.8 डिग्री, सिरसा में 14.6 डिग्री, हिसार के बालसमंद में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में 12.8 डिग्री और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अग्रिवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से, सेना कार्यालय ने जारी किए निर्देश

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम, नूंह में बढ़ी गर्म कपड़ों और खाद्य पदार्थों की डिमांड

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details