चंडीगढ़: हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर और बढ़ता हुआ देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ अब हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है जो मध्य क्षोभ मंडलीय पछुआ हवाओं में गर्त के ऊपर बना हुआ है. इसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है जो मोटे तौर पर अक्षांश के उत्तर में 72 डिग्री पूर्व में 25 डिग्री उत्तर के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में उतरी पंजाब और आसपास के क्षेत्र में समुद्री तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली में विलीन हो गया है. इस वजह से शीतलहर का असर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है.
हरियाणा में येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाके जिनमें कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में घना कोहरे के साथ-साथ शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले में भी धुंध छाए रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में शीतलहर से के कारण अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. वहीं, पश्चिम हरियाणा के हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी और चरखी दादरी इलाकों में शीतलहर यानी ठंडी हवाएं चलती हुई देखी जाएगी. धुंध और शीतलहर को लेकर इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.