चंडीगढ़: हरियाणा में अब मौसम की मार से राहत मिलने वाली है. 4 अप्रैल के बाद हरियाणा में मौसम साफ रहेगा और बारिश का दौर थम जायेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का ताजा बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग की नई रिपोर्टे के अनुसार 4 अप्रैल के बाद हरियाणा में फिलहाल बरसात की संभावना नहीं है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हलांकि 3 अप्रैल के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. यानि आज के लिए अभी भी समस्या बरकरार है. आज पूरे प्रदेश में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बरसात की भविष्यवाणी की गई है. 3 अप्रैल को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार हैं. दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणे के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-रोहतक में बारिश और ओलावृष्टि: बर्बाद हुई गेहूं और सरसों की फसल, 6 इंच तक जमी बर्फ