हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते देर रात खुल सकता है सुखना लेक का फ्लड गेट, जानें क्या मौसम का ताजा अपडेट

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ सुखना लेक का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने पर गुरुवार देर रात सुखना लेक फ्लड गेट खोलने की आशंका भी यूटी इंजीनियरिंग विभाग की ओर से जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग ने भी अगले तीन-चार दिनों तक बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है.

Haryana Weather Report
हरियाणा मौसम समाचार

By

Published : Jul 27, 2023, 3:51 PM IST

चंडीगढ़:पहाड़ी इलाकों में लगातार जारी भारी बारिश से ज्यादातर इलाके जलमग्न हो रहे हैं. हरियाणा के जिलों में भी भारी बारिश जारी है. तो वहीं, बीते बुधवार को चंडीगढ़ में 28.2 मिमी बारिश के बाद सुखना लेक का जलस्तर दोबारा खतरे के निशान तक पहुंच चुका है. जिसके चलते UT इंजीनियरिंग विभाग को तीन फ्लडगेट में से एक गेट खोलना पड़ा. इन दिनों पहाड़ों पर जबरदस्त बरसात हो रही है. जिसकी वजह से पहाड़ों का पानी सीधे सुखना लेक में आकर एकत्र हो जाता है.

ये भी पढ़ें:Rain Alert In Haryana: हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, सभी 22 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान

सुखना लेक के अधिकारी ने बताया कि सुखना लेक का जलस्तर 1162.50 फीट के करीब पहुंचने के बाद बीते दिन सुबह करीब 5 बजे फ्लडगेट खोला गया. जो खतरे के निशान तक पहुंच गया, यानि 1163 फीट के करीब लेक में पानी दर्ज किया गया था. पानी का स्तर एक फीट कम होने के कारण दोपहर करीब 3.30 बजे इसे बंद कर दिया गया. गुरुवार को भी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते देर रात को भी गेट खोलने की आशंका जताई जा रही है.

आपको जानकारी दे दें कि मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय मानसून के कारण अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. चंडीगढ़ के IMD निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, इस अवधि के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. जबकि शेष क्षेत्र के आसमान में बादल छाए रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Colour Code In Weather: जानिए मौसम को लेकर रेड, येलो, ऑरेंज, ग्रीन अलर्ट का मतलब, किस रंग में दिया जाता है कौन सा अलर्ट

गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के जिला सिरसा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान हरियाणा के जिला गुरुग्राम में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details