चंडीगढ़:बीते दो हफ्तों से लगातार हो रही गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे. हरियाणा में अब मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. जिसके चलते पहाड़ों से सटे हरियाणा के जिलों में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को पूरे हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, तूफान चलने की भी संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून का आखिरी हफ्ता चल रहा है. ऐसे में मानसून जाते-जाते अपना असर दिखा रहा है. मानसून ने इस समय राजस्थान की तरफ रुख किया हुआ है. जिसका असर हरियाणा और पंजाब में पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बन रही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भी मौसम ने अचानक बदलाव लिया है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आने वाले तीन दिनों के दौरान हल्की गरज और चमक के साथ मौसम खराब रहने का अंदेशा लगाया गया है. 12 सितंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.