चंडीगढ़: हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. अगर बात हरियाणा की बात करें तो 5 साल में पहली बार दिसंबर का महीना इतना ठंडा हुआ कि सिरसा का तापमान शिमला जैसा हो गया है.
हरियाणा में पहाड़ों जैसी सर्दी !
पहाड़ों की ठंड का असर हरियाणा के मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. दिन और रात के तापमान में सिर्फ एक से दो डिग्री का ही फर्क देखने को मिल रहा है. कई जिल तो ऐसे हैं जहां पारा सामान्य से 10 से 12 डिग्री तक कम हो गया है. वहीं अगले 24 घंटे में दिन और रात का पारा और भी कम होने की संभावना है.
5 साल में सबसे ठंडा दिसंबर
सोमवार को प्रदेश में 5 साल में पहली बार इतनी सर्दी पड़ी. साल 2014 में दिसंबर में दिन का पारा नौ डिग्री पर आया था, इसके बाद दिसंबर में दिन में इतनी ठंड नहीं पड़ी. अब सिरसा में सोमवार को 11.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया, जो पिछले पांच साल में दिसंबर का सबसे ज्यादा ठंडा दिन है. अंबाला में धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रह गई.