चंडीगढ़: चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार देखने को मिल रहा है. इसके कारण बुधवार को भी हरियाणा में बारिश हुई. लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में बीती रात और आज अप्रत्याशित बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने इस अवधि के लिए वर्षा की भविष्यवाणी नहीं की थी.
सोमवार और मंगलवार को भी हरियाणा के अधिकतर जिलों का मौसम सुहावना बना हुआ था. हरियाणा में बारिश के कारण कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं चली. बुधवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान हिसार जिले में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं हरियाणा में न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :मानसून को लेकर हरियाणा सरकार की तैयारी, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान इसके साथ ही प्रदेश में आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका भी है. हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. ऐसे में किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान, दोनों में वृद्धि होने की संभावना है. 10 और 11 जून को हल्की बारिश की संभावना है. हरियाणा में इस महीने 24.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 30 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें :Haryana Weather Update: हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच गिरे ओले, तेज बारिश, मौमस विभाग ने 29 मई तक जारी की ये चेतावनी
वहीं मई में 119 मिमी बारिश हुई थी, जो 12 वर्षों में सबसे अधिक है. इस वर्ष अप्रैल में भी अच्छी बारिश हुई थी. मौसम विभाग डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि कल का पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर अपनी धुरी के साथ चल रहा है. वहीं हरियाणा के उत्तर एरिया में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.