चंडीगढ़:पिछले एक हफ्ते से हरियाणा में तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा है. जिसके चलते हरियाणा के बड़े जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे गर्म इलाकों में फरीदाबाद, सिरसा ओर रोहतक जिले ऐसे हैं, जहां भीषण गर्मी देखी गई. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा येलो एलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में विभाग की ओर से तेज बारिश और तूफान की भी संभावना जताई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ने के साथ ही 13 अप्रैल तक 25 से 35 किलोमीटर प्रति किलोमीटर तक हवाएं चलेंगी. इन हवाओं को लू नहीं कहा जाएगा. वहीं इन हवाओं के कारण तूफान और बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. जिससे किसानों को नुकसान पहुंच सकता है. मौजूदा समय में दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में मौसम करवट ले सकता है.
पढ़ें :फरीदाबाद में बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज, एक्सपर्ट से जानिए बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के राज