चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने के उम्मीद है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि हरियाणा समेत दिल्ली और चंडीगढ़ में एक जून तक तेज आंधी चलेगी.
बता दें कि, शनिवार को भी देर रात हरियाणा के कई हिस्सों और चंडीगढ़ में आंधी और तूफान आए थे. चंडीगढ़ में तो कई सड़कों पर पेड़ गिर गए, सड़कों पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दुकानों के शीशे तक टूट गए.
ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: करनाल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू, लोगों में दिखा उत्साह
वहीं अब मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में एक जून तक तेज आंधी चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा 3 जून को असम, मेघालय, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में देर रात तूफान से हाहाकार! कहीं सड़कों पर गिरे पेड़, तो कहीं गाड़ियां हुई चकनाचूर