हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हरियाणा का विशाल जूड: सीएम फिर करेंगे विदेश मंत्री से बात, करेंगे रिहाई की मांग - मनोहर लाल एस जयशंकर विशाल जूड

हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले विशाल जूड को ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार किया गया है. जिसकी रिहाई की मांग लगातार की जा रही है. अब इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दोबारा से विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे का आश्वासन दिया है.

haryana vishal jude austalian jail case
ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हरियाणा का विशाल

By

Published : Jun 27, 2021, 9:00 PM IST

चंडीगढ़: करनाल के कलहेड़ी गांव के रहने वाला विशाल जूड (haryana vishal jude austalian jail) को ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार किया गया है. जिसकी रिहाई की मांग तेज होती जा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि वो इस मामले में एक बार फिर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (external affairs minister s.jaishankar) से बात करेंगे.

दरअसल, सीएम मनोहर लाल हिमाचल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों और एनजीओ के प्रतिनिधियों से वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंनो कोरोना काल में उनकी ओर से की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्ट्रेलिया की जेल में बंद करनाल के युवक विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास जारी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के विशाल जुड की रिहाई की मांग को लेकर CM मनोहर लाल ने विदेश मंत्री से की बात

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो फिर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से विशाल जूड की रिहाई के संबंध में बातचीत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के हाई कमीशन से इस मामले में हस्तक्षेप कर विशाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में बसे हरियाणवियों के हितों के लिए हरियाणा सरकार हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है.

राज्य सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है और अगर विदेशों में प्रवासी हरियाणवियों को किसी प्रकार की कोई समस्या आएगी तो हरियाणा सरकार कानूनी सहायता देने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़िए:ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार विशाल जुड की रिहाई की मांग तेज, लोगों ने पीएम मोदी को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि करनाल के कलहेड़ी गांव के रहने वाला विशाल जूड ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार हुआ है और फिलहाल वो जेल में बंद है. विशाल पर आरोप है कि उसने वहां लोगों के साथ मारपीट की है और धार्मिक भावना भड़काई है. वहीं उसके पक्ष से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि उसने तिरंगे का अपमान होने से बचाया और जो लोग झंडे का विरोध कर रहे थे उनका विरोध किया था. अब हरियाणा भर में ये मुद्दा काफी गरमाया हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details