नई दिल्ली:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal) दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (prahlad patel) से मुलाकात की और हरियाणा में टूरिज्म की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी दी कि कृष्ण सर्किट एक और सर्किट को पूरा कर लिया गया है.
हरियाणा के इस जिले में गीता और महाभारत को लेकर बनेगा वर्चुअल म्यूजियम - jyotisar virtual museum
हरियाणा के ज्योतिसर में गीता और महाभारत को लेकर वर्चुअल म्यूजियम बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात के बाद दी. जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा.
![हरियाणा के इस जिले में गीता और महाभारत को लेकर बनेगा वर्चुअल म्यूजियम haryana virtual museum geeta and mahabharat in kurukshetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12298351-thumbnail-3x2-kkraa.jpg)
हरियाणा के ज्योतिसर में गीता और महाभारत को लेकर वर्चुअल म्यूजियम (virtual museum) बनाया जाएगा. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर में गीता और महाभारत को लेकर वर्चुअल म्यूजियम बनाना चाहती है और मंत्रालय को ये प्रोजेक्ट काफी पसंद आया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों काम करेगी और वर्चुअल म्यूजियम तैयार किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-ये है हरियाणा की एडवेंचर डेस्टिनेशन, यहां पैराग्लाइडिंग, वॉटर बोटिंग और ट्रैकिंग सबका मजा मिलेगा