चंडीगढ़ःदेश में तेजी से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. हरियाणा में भी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन(corona vaccine) लगाई जा सके. अगर हरियाणा की बात की जाये तो यहां अब तक कुल 9877649 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.54 करोड़ है, जिनमें से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को अभी वैक्सीन लगाई जा रही है.
अगर जिलेवार बात करें तो वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम है जहां 1563562 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नूंह जिले में हुआ है जहां अब तक कुल 122562 लोगों को ही वैक्सीन लगी है. बाकी जिलों की बात करें तो फरीदाबाद में 974057 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोनीपत में 555441 लोगों को अब तक वैक्सीन लगी है. हिसार में 422970, अंबाला में 685832, करनाल में 535552, पानीपत में 341111, रोहतक में 354987, रेवाड़ी में 362859 और पंचकूला में 339079 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है.
इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 319950, यमुना नगर में 405903, सिरसा में 402542, महेंद्रगढ़ में 340874, भिवानी में 354933, झज्जर में 346685 और पलवल में 322034 लोगों वैक्सीन लगाई गई है.