हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा में अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, कहां खड़ा है आपका जिला - नूंह वैक्सीनेशन अपडेट

हरियाणा में वैक्सीनेशन(haryana vaccination) का काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं. लेकिन सवाल ये है कि अब तक हरियाणा में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है.

vaccination haryana
vaccination haryana

By

Published : Jul 11, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:40 PM IST

चंडीगढ़ःदेश में तेजी से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. हरियाणा में भी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन(corona vaccine) लगाई जा सके. अगर हरियाणा की बात की जाये तो यहां अब तक कुल 9877649 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.54 करोड़ है, जिनमें से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को अभी वैक्सीन लगाई जा रही है.

अगर जिलेवार बात करें तो वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम है जहां 1563562 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नूंह जिले में हुआ है जहां अब तक कुल 122562 लोगों को ही वैक्सीन लगी है. बाकी जिलों की बात करें तो फरीदाबाद में 974057 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोनीपत में 555441 लोगों को अब तक वैक्सीन लगी है. हिसार में 422970, अंबाला में 685832, करनाल में 535552, पानीपत में 341111, रोहतक में 354987, रेवाड़ी में 362859 और पंचकूला में 339079 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है.

ये है हरियाणा में वैक्सीनेशन की स्थिति (दायें से पहले कॉलम में देखें)

इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 319950, यमुना नगर में 405903, सिरसा में 402542, महेंद्रगढ़ में 340874, भिवानी में 354933, झज्जर में 346685 और पलवल में 322034 लोगों वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंःHaryana Lockdown Extension: हरियाणा में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी छूट

फतेहाबाद में 277767, कैथल में 290623, जींद में 287061 और चरखी दादरी में अब तक कुल 271265 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, इस तरीके से कुल 9877649 लोगों को पूरे हरियाणा में वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंःHaryana Corona Update: रविवार को 9 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 8 मरीजों की हुई मौत

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details