हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी ने किया साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन - Haryana Urdu Sahitya Academy

हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी की ओर से चंडीगढ़ में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने साहित्यकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी ने किया साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Aug 22, 2019, 8:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी ने साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें 2017-18 और 2018-19 के 25 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया.

सभी साहित्यकारों को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में वर्ष 2017-18 का हरियाणा का सबसे बड़ा उर्दू पुरस्कार 'फखरे हरियाणा' महेंद्र प्रताप चांद को दिया गया. वहीं वर्ष 2018 19 का 'फखरे हरियाणा' बीड़ी कालिया अहमद को दिया गया.

साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य ने कहा कि उर्दू प्राचीन काल से ही सूफी-संतों और कव्वालियों की भाषा रही है. जिन्होंने जरुरत पड़ने पर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया. राज्यपाल ने कहा कि हिंदी भाषा में उर्दू-फारसी जैसी कई भाषाओं का समावेश है. इसी कारण भारत को अनेकता में एकता वाला देश कहा जाता है.

पानीपत के उर्दू लेखक और शायर अल्ताफ हुसैन हाली का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे भारत के ऐसे पहले उर्दू साहित्यकार थे. जिन्होंने महिला उत्थान के लिए अपनी कलम चलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details