चंडीगढ़: हरियाणा उर्दू अकादमी ने साल 2019- 2020 के लिए विभिन्न वार्षिक सम्मानों की घोषणा कर दी (Haryana Urdu Academy) है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अकादमी सम्मानों की राशि में वृद्धि की भी घोषणा की है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने दी है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा उर्दू अकादमी के अध्यक्ष भी हैं.
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दो सालों का सर्वोत्तम ‘फख्रे-हरियाणा’ सम्मान कुरुक्षेत्र के 94 वर्षीय प्रो. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाजि़म’ और पानीपत के वरिष्ठ शायर डॉ. कुमार पानीपती को देने का निर्णय लिया गया है. दोनों को पांच-पांच लाख रुपए की सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और अगंवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा. अमित अग्रवाल ने बताया कि ‘हाली सम्मान’ साल 2019 के लिए डॉ. कमरूद्दीन जाकिर (मेवात) को और वर्ष 2020 के लिए श्री कृष्ण कुमार तूर (धर्मशाला) को देने का निर्णय लिया गया है. दोनों को तीन-तीन लाख रुपए की सम्मान राशि के साथ स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिप पत्र और अगंवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा.
डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि ‘कंवर महेन्द्र सिहं बेदी सम्मान’ साल 2019 के लिए डॉ. नसीरूद्दीन अजहर (मेवात) एवं साल 2020 के लिए जनाब कमर रईस (कमरूल हुसनैन चौधरी) (सोनीपत) को, ‘सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान’ साल 2019 के लिए श्री जाहिद-उल-अहसानी (पानीपत) को एवं साल 2020 के लिए डॉ. देसराज सपरा (शाहबाद मारकंडा) को और ‘खवाजा अहमद अब्बास सम्मान’ साल 2019 के लिए रूप नारायण चन्दना (करनाल) को, ‘मुंशी गुमानी लाल सम्मान’ साल 2019 के लिए अनीस-उल-हसन सिद्दीकी (गुरुग्राम) को, ‘सुरेन्द्र पंडित सोज सम्मान’ साल 2019 के लिए देवेन्द्र गोयल (नई दिल्ली) को एवं साल 2020 के लिए नफ्स अम्बालवी (कमलेश कौशिक) (अम्बाला शहर) को दिया जाएगा.