हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से बना चेयरमैन - Haryana Urban body Election Counting

HARYANA URBAN BODY ELECTION
निकाय चुनाव की मतगणना शुरू

By

Published : Jun 22, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 5:33 PM IST

14:13 June 22

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

नगर परिषद चेयरमैन की 18 सीटों पर 10 बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 इनेलो और 6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं नगर पालिका चेयरमैन की 28 सीटों पर 13 निर्दलीय, 12 बीजेपी, 2 जेजेपी और 1 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कुल मिलाकर नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए संयुक्त रूप से अपने पार्टी सिंबल पर लड़ा. वहीं कांग्रेस ने ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ये चुनाव सिंबल पर लड़ा है.

12:10 June 22

सोनीपत: बीजेपी उम्मीदवार रजनी गोहाना में दूसरी बार चेयरमैन बनी हैं. बीजेपी उम्मीदवार रजनी विरमानी को 3042 वोट मिले. उन्होंने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार अरुण को हराया. सोनीपत जिले के तीनों निकाय चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है. कुंडली में बीजेपी उम्मीदवार शिमला देवी ने आम आदमी पार्टी की कुमारी अंजलि को 77 वोट से हराया. गन्नौर नगर पालिका चुनाव में भाजपा के अरुण त्यागी विजयी रहे. गन्नौर में अरुण त्यागी को 6110 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सत्य प्रकाश शर्मा को हराया. वहीं गोहाना में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई. सोनीपत की तीनों गोहाना गनौर और कुंडली निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा.

कालका नगर परिषद चुनावमें भाजपा प्रधान पद उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा जीते. कालका नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रधान पद उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा 8364 वोटों से जीते.

11:44 June 22

होडल नगर परिषद चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 7 राउंड की गिनती के बाद 3802 वोटों से आजाद उम्मीदवार महिला इंद्रेश कुमारी विजय हुई हैं. 5827 वोट लेकर उदय सिंह आज़ाद दूसरे नम्बर पर रहे. 5781 वोट लेकर तीसरे नंबर पर कांग्रेस समर्थित बृज भूषण, बीजेपी उम्मीदवार लखनपाल 4198 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे.

नारनौल नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय उमीदवार कमलेश सैनी 14634 वोटों से जीत दर्ज की है. महेंद्रगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमेश सैनी 4600 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके अलावा नांगल चौधरी नगर पालिका चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रिया सैनी ने 134 मतों से जीत दर्ज की है.

11:13 June 22

चरखी दादरी नगर परिषद चुनाव में बीजेपी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार बक्शी सैनी की जीत हुई है. जीत के बाद बक्शी सैनी ने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला. बक्शी सैनी ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विरेंद्र सांगवान उर्फ पप्पू को 8025 वोटों से हराया. बक्शी सैनी को कुल 13100 और विरेंद्र सांगवान को 5045 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 4401 वोट मिले. बता दें कि दादरी नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे.

पलवल नगर परिषद

इंद्रेश कुमारी आज़ाद उम्मीदवार को 6353 वोट

ब्रिज भूषण कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 4929 वोट

लखन लाल बीजेपी उम्मीदवार को 3818 वोट

उदय सिंह आज़ाद उम्मीदवार को 4796 वोट

11:09 June 22

भिवानी चेयरपर्सन का 4th राउंड

बीजेपी उम्मीदवार प्रीति मान को 7721 वोट

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इंदु शर्मा को 8695 वोट

कांग्रेस उम्मीदवार मीनू अग्रवाल को 6607 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति तंवर को 10643 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति तंवर 1948 वोटों से आगे

10:54 June 22

रेवाड़ी की बावल नगर पालिका में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ने चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद वीरेंद्र ने हरियाणा सरकार में बीजेपी के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल पर साधा निशाना. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये जनता की जीत है. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही वीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद भी किया. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे कांग्रेस का समर्थन मिला. इसके लिए मैं उनको धन्यवाद करता हूं. उन्होंने दावा किया कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं.

फिरोजपुर झिरका नगरपालिका

मनीष जैन भाजपा 7056

जय सिंह निर्दलीय 3128

मनीष जैन भाजपा जीते 3928

भाजपा की बड़ी जीत

10:54 June 22

समालखा में बीजेपी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार अशोक कुच्छल 2636 वोटों से जीते.

इन वार्डों से जीते पार्षद

वार्ड 1 संजय गोयल बीजेपी समर्थित

वार्ड 2 से अमित शर्मा बीजेपी समर्थित 104 वोट से जीत

वार्ड 3 से हरिओम बीजेपी समर्थित 325 वोट से जीते

वार्ड 4 से रेणू धीमान आजाद उम्मीदवार सर्वसम्मित से चुनी जा चुकी है

वार्ड 5 से आजाद उम्मीदवार कप्तान 205 वोट से जीते

वार्ड 6 से आजाद उम्मीदवार नरेश कौशिक 289 वोट से जीते

वार्ड 7 से आजाद उम्मीदवार अनिल कालीरमणा जीते

वार्ड 8 से आजाद उम्मीदवार विनोद बाल्मीकि जीते

वार्ड 9 से आजाद उम्मीदवार मनीषा कुहाड़ जीती

वार्ड 10 से आजाद उम्मीदवार मनीषा बेनीवाल जीती

वार्ड 11 से जेजेपी समर्थित नीतू छाबड़ा जीती

वार्ड 12 से बीजेपी समर्थित पीयूष मित्तल जीते

वार्ड 13 आजाद उम्मीदवार अजय शर्मा जीते

वार्ड 14 से आजाद उम्मीदवार शिक्षा देवी जीती

वार्ड 15 से आजाद उम्मीदवार प्रतिभा जीती

वार्ड 16 से बीजेपी उम्मीदवार राजेश ठाकुर जीते

वार्ड 17 से बीजेपी समर्थित रूचि बंसल जीती

10:54 June 22

सोनीपत गोहाना ब्रेकिंग

कांग्रेस और इनेलो समर्थित कैंडिडेट सुनील उर्फ शशि मेहता ने मानी हार.

सुनील मेहता काउंटिंग सेंटर छोड़कर निकले बाहर

बोले- शहर की सरकार बनाने में शहर की जनता ने नहीं दिया साथ

कांग्रेस और इनेलो का समर्थन मिलने को माना हार का कारण

बोले- राजनीति से लूंगा संन्यास

सभी राउंड में लगातार पिछड़ते रहे सुनील उर्फ शशि मेहता

सुनील उर्फ शशि मेहता गोहाना से आज़ाद उम्मीदवार लड़ रहे थे, बाद में कांग्रेस और इनेलो ने समर्थन मिला. सुनील ने इसी समर्थन को बताया हार का कारण.

10:43 June 22

नगर परिषद नूंह में मतगणनना जारी

नगर परिषद नूंह चेयरमैन

संजय मनोचा जेजेपी उम्मीदवार को 2704 वोट

विष्णु सिंगला निर्दलीय उम्मीदवार को 2467 वोट

जेजेपी उम्मीदवार संजय मनोचा 237 वोट से जीते

10:42 June 22

गोहाना पांचवें राउंड की गिनती पूरी

बीजेपी उम्मीदवार रजनी को 1588 वोट

Lsp उम्मीदवार अरुण निनाणिया को 1460 वोट

सुनील मेहता आज़ाद उम्मीदवार को 1285 वोट

अशोक जैन आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को 126 वोट

बीजेपी चेयरमैन पद की उम्मीदवार रजनी 3420 वोटों से आगे

10:32 June 22

चरखी दादरी नगर परिषद मतगणनना

भाजपा उम्मीदवार बक्शी सैनी को 12399 वोट

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शिवेंद्र उर्फ रिंपी फौगाट को 3272 वोट

बसपा उम्मीदवार बलराज फोगाट को 808 वोट

कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र सांगवान उर्फ पप्पू को 4491 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र गुप्ता को 4286 वोट

निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश सैनी 6990 वोटों से आगे चल रही हैं

10:31 June 22

महेंद्रगढ़: नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमेश सैनी 4600 वोटों से जीत. नांगल चौधरी से भाजपा प्रत्याशी प्रिया सैनी चेयरमैन प्रत्याशी 134 मतों से विजई.

होडल तीसरा राउंड

निर्दलीय कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भूषण को 4064 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रेश कुमारी को 2967 वोट

बीजेपी उम्मीदवार लखन लाल को 3183 वोट

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजय मित्तल को 125 वोट

कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार भूषण 881 वोटों से आगे

10:31 June 22

गोहाना में तीसरे चरण की मतगणनना

बीजेपी उम्मीदवार रजनी को 2480 वोट

Lsp उम्मीदवार अरुण निनाणिया को 526 वोट

आज़ाद उम्मीदवार सुनील मेहता को 1169 वोट

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक जैन को 413 वोट

बीजेपी उम्मीदवार रजनी 1980 वोटों से आगे

10:30 June 22

भिवानी चेयरपर्सन का तीसरा राउंड

भिवानी चेयरपर्सन का तीसरा राउंड

बीजेपी उम्मीदवार प्रीति मान को 3374 वोट

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इंदु शर्मा को 3484 वोट

कांग्रेस उम्मीदवार मीनू अग्रवाल को 3488 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति तंवर को 6215 वोट

निर्दलीय प्रीति तंवर 2727 वोट से आगे

10:15 June 22

कुरुक्षेत्र में बीजेपी-जेजेपी का दबदबा

शाहबादमें जननायक जनता पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार गुलशन क्वात्रा की जीत. जेजेपी-बीजेपी उम्मीदवार गुलशन क्वात्रा ने 6484 वोट के साथ जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.

10:07 June 22

पुन्हाना नगरपालिका के नतीजे

पुन्हाना नगरपालिका के नतीजे

बीजेपी के बलराज को मिले 1422 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार समसुद्दीन को 386 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार जुबेर को 247 वोट

बलराज सिंगला भाजपा करीब 885 वोट से चौथे राउंड में आगे

हांसी नगर परिषद नतीजे

पांच राउंड के बाद आजाद उम्मीदवार प्रवीन एलावादी बीजेपी की मीनू सेठी से 2355 वोटों से आगे

09:59 June 22

कैथल दूसरा राउंड

कैथल दूसरा राउंड

इनेलो उम्मीदवार उमारानी को 178 वोट

बीजेपी उम्मीदवार सुरभि गर्ग को 7228 वोट

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नीलम रानी को 1751 वोट

आदर्श कुमारी कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को 6740

कमलेश देवी निर्दलीय उम्मीदवार 655 वोट

पुष्पा देवी निर्दलीय उम्मीदवार 800 वोट

सुदेश निर्दलीय उम्मीदवार 25 वोट

नोटा को 66 वोट

कुल वोट=20896

488 वोट से बीजेपी आगे

09:54 June 22

समालखा बीजेपी से चेयरमैन पद प्रत्याशी अशोक कुच्छल आगे

समालखा बीजेपी से चेयरमैन पद प्रत्याशी अशोक कुच्छल आगे

आजाद प्रत्याशी संजय बेनीवाल दूसरे नंबर पर

संजय बेनीवाल मतगणना केंद्र से बाहर निकले

09:54 June 22

पुन्हाना नगरपालिका नतीजे

पुन्हाना नगरपालिका नतीजे

बीजेपी के बलराज को 894 वोट

निर्दलीय समसुद्दीन को 295 वोट

निर्दलीय जुबेर को 391 वोट

निर्दलीय समसुद्दीन तीसरे राउंड में 150 वोट से आगे

09:45 June 22

सोनीपत नगर पालिका गन्नौर

अरुण त्यागी - बीजेपी - वोट- 10438

आम आदमी पार्टी- 2770

सत्यप्रकाश शर्मा - कांग्रेस समर्थित - 4328

बीजेपी 6110 वोटों से जीती

09:45 June 22

चरखी दादरी नगर परिषद चुनाव

मतगणना चार राउंड के बाद

बक्शी सैनी भाजपा 7582

शिवेंद्र उर्फ रिंपी फौगाट आप 1492

बलराज फोगाट बसपा 449

वीरेंद्र सांगवान उर्फ पप्पू कांग्रेस 1563

रविंद्र गुप्ता निर्दलीय 3111

09:44 June 22

शाहाबाद के वार्ड नंबर 4 निशा ठुकराल जीती

शाहाबाद के वार्ड नंबर 4 निशा ठुकराल वार्ड नंबर 5 से सुनील बत्रा वार्ड नंबर 6 से विजय कलसी वार्ड नंबर 7 से नीरज मट्टू वार्ड नंबर 8 से अमित सिंगला वार्ड नंबर 9 से जसबीर सैनी जीते

09:44 June 22

लाडवा में नतीजे

लाडवा में नतीजे

वार्ड नंबर 1 शेर सिंह जीते

वार्ड नम्बर 3 से अश्वनी चोपड़ा जीते

स्वाति वार्ड नंबर 3 से 84 वोट से जीते

वार्ड नंबर 5 कोशल्या खुराना 825 जीते 500 वोट से

वार्ड नम्बर 4 हरजिंदर सिंह 629 वोट 231वोट से जीते

वार्ड नंबर 5 कोशल्या खुराना 825 जीते 500 वोट से

साक्षी खुराना पहले नंबर पर अनिल माटा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं

तीसरे नंबर पर सुमित बंसल चल रहे हैं

लाडवा के वार्ड 9 से रविन्द्र सिंह राजू सरदार हुए विजय। प्रधान पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी साक्षी खुराना लगभग 900 वोट से कर रही है लीड।

लाडवा के वार्ड 8 से धर्मपाल सैनी व वार्ड नंबर 10 से अमित खुराना हुए विजय

09:37 June 22

नारनौल दूसरे राउंड के नतीजे

वोट- 598 प्रिया सैनी bjp

वोट- 26 अंजू

वोट- 103 अनु चौधरी

वोट- 759 उर्मिला

वोट- 14 दीपा सैनी

वोट- 736 दीपाका चौधरी

वोट- 109 पुष्पा

वोट- 52 संजना

वोट- 43 सुनिता

वोट- 68 सुमन

वोट- 16 नोटा

09:36 June 22

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी के बेटे गौरव बेदी की हार.

शाहाबाद नगर पालिका के वार्ड नंबर-9 से प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी के बेटे गौरव बेदी की हार. शाहाबाद से जजपा विधायक रामकरण काला के समर्थित उम्मीदवार जसवीर सैनी जीते.

09:31 June 22

कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद के उम्मीदवार की घोषणा

कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद के उम्मीदवार की घोषणा

कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी पार्टी जीती

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमारी अंजली हारी

कुमारी अंजली को मिली 1910 वोट

बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार को मिले 1987वोट

बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार शिमला देवी ने 77 वोटों से जीत की हासिल

09:30 June 22

नगर पालिका समालखा के वार्ड 8 की मतगणना हुई पूरी

पानीपत: नगर पालिका समालखा के वार्ड 8 की मतगणना हुई पूरी आजाद प्रत्याशी विनोद बाल्मीकि ने की जीत हासिल. समालखा वार्ड नंबर 9 से मनीषा देवी ने की जीत हासिल सुनील कुमारी को 51 वोटों से हराया.

09:30 June 22

चरखी दादरी नगर परिषद नतीजे

वार्ड 1 से जयसिंह लांबा जीते

वार्ड 2 से मुनेश देवी जीती

वार्ड 3 से बबीता सांगवान की जीत

वार्ड 4 से संदीप फौगाट जीते

वार्ड 5 से विरेंद्र जोगी जीते

वार्ड 6 से नवीन बिंदल जीते

09:30 June 22

पुन्हाना नगरपालिका नतीजे

बलराज सिंगला भाजपा 305

समसुद्दीन निर्दलीय 1305

जुबेर निर्दलीय 97

करीब 999 वोट से समसुद्दीन निर्दलीय आगे

09:30 June 22

शाहाबाद वार्ड 1 से राजेश उप्पल, वार्ड 2 से अजय तुषार, वार्ड 3 से मीनाक्षी शर्मा की जीत.

कुरुक्षेत्र में शाहाबाद वार्ड 1 से राजेश उप्पल, वार्ड 2 से अजय तुषार, वार्ड 3 से मीनाक्षी शर्मा की जीत. शाहाबाद वार्ड 6 विजय कलसी जीते. वार्ड नंबर 9 से हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के बेटे सौरभ बेदी को जसवीर सैनी ने हराया, जसवीर सैनी ने 120 वोटों से जीत हासिल की.

09:29 June 22

निसिंग वार्ड नंबर 2 से राजपाल भोला ने जीत दर्ज की.

करनाल: निसिंग वार्ड नंबर 2 से राजपाल भोला ने जीत दर्ज की. 40 वोटों से जीत दर्ज. निसिंग वार्ड नंबर 1सुमन देवी 204 वोटों से जीती. तरावड़ी नगर पालिका राउंड एक में BJP चेयरमैन उम्मीदवार राजीव नारंग आगे, नारंग को 980, वीरेंद्र बंसल बिल्ला को 942 वोट.

09:29 June 22

बावल नगर पालिका चुनाव में वीरेंद्र सिंह एडवोकेट उर्फ बिल्लू 1096 वोटों से जीते.

बावल नगर पालिका चुनाव में वीरेंद्र सिंह एडवोकेट उर्फ बिल्लू 1096 वोटों से जीते. हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल के बावल गृह क्षेत्र में बीजेपी तीसरे नंबर पर. वीरेंद्र सिंह एडवोकेट उर्फ बिल्लू ने 2996 वोट लेकर जीत हासिल की

09:09 June 22

नारनौल वार्ड नंबर 4 में संजय यादव जीते

नारनौल के वार्ड नंबर 4 में संजय यादव पार्षद पद का चुनाव 26 वोटों से जीत गए हैं.

09:05 June 22

बावल नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जीते

बावल नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह एडवोकेट उर्फ बिल्लू 1096 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

09:03 June 22

गन्नौर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी आगे

सोनीपत के गन्नौर नगर पालिका में चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी पहले राउंड में अरुण त्यागी से आगे चल रहे हैं.

09:00 June 22

कुंडली नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी आगे

कुंडली नगर पालिका में दो राउंड पूरे हो चुके हैं. दो राउंड बाद बीजेपी के प्रत्याशी 71 वोट आगे चल रहे हैं.

08:53 June 22

रेवाड़ी के बावल में 12 चेयरमैन और 37 पार्षदों के लिए मतगणना जारी

रेवाड़ी के बावल नगर पालिका में हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां 10 बजे तक 12 नगर पालिका चेयरमैन और 37 पार्षद पद के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लगभग हो जाएग. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो.

08:42 June 22

सोनीपत के गोहाना में काउंटिंग शुरू, 11 चेयरमैन और 83 पार्षदों की किस्मत पर होगा फैसला

सोनीपत के गोहाना में बड़ौता स्थित काउंटिंग सेंटर पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां पर आज 11 चेयरमैन पद और 83 पार्षदों की किस्मत का फैसला होगा. काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.

07:27 June 22

हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. नगर परिषद चेयरमैन की 18 सीटों पर 9 बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 इनेलो और 6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं नगर पालिका चेयरमैन की 28 सीटों पर 13 निर्दलीय, 12 बीजेपी, 2 जेजेपी और 1 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए संयुक्त रूप से अपने पार्टी सिंबल पर लड़ा. वहीं कांग्रेस ने ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ये चुनाव सिंबल पर लड़ा है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details