हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां को लेकर क्या हैं नियम, यहां पढ़ें

अनलॉक-1 में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर हरियाणा सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार ने धार्मिक स्थलों, रेस्तरां और होटल्स को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. विस्तार से पढ़ें अनलॉक-1 में क्या हैं जरूरी नियम.

haryana unlock 1 guidelines
haryana unlock 1 guidelines

By

Published : Jun 7, 2020, 12:53 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अनलॉक-1 को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 8 जून के बाद क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोड़कर 8 जून से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों और शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है.

क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

  • होटल और रेस्तरां की सेवाओं को फिर से खोला जाएगा. इन सभी के लिए समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे के बीच रहेगा
  • रेस्तरां में किसी भी बार के संचालन की अनुमति नहीं होगी
  • रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी
  • बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ खोलने की मिली अनुमति
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकेंगे
  • गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया बंद रहेंगे

धार्मिक स्थलों के लिए ये हैं नियम

  • धार्मिक स्थल और सार्वजनिक पूजा स्थलों को भी खोला जाएगा
  • किसी भी आरती, मंडली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिड़काव की अनुमति नहीं होगी
  • धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाएगा

'जिला उपायुक्त हर स्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार'

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वो केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनलॉक-1 के बाद उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. बैठक में मुख्य सचिव को गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के जिला प्रशासन ने उनके द्वारा किए गए उपायों से अवगत कराया.

मॉनिटरिंग कमेटियों का होगा गठन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने अधिकारियों को निजी अस्पतालों के साथ वेबिनार आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग अपने घरों में आइसोलेशन में या क्वारंटाइन में हैं, उनके लिए मॉनिटरिंग कमेटियों का गठन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details