चंडीगढ़:14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अंडर-17 खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा (Haryana Government Anouncement under-17 games) दिया है. हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह (Haryana State Sport Minister Sandeep Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर -17 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों पर लगी दसवीं कक्षा तक की शर्त को हटा दिया (Under-17 games class limit withdraw) गया है. अब अंडर-17 प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे.
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि अब से पहले नियम था कि अंडर-17 खेल प्रतियोगिताओं में केवल दसवीं कक्षा तक के बच्चे ही भाग ले सकते थे. दसवीं से बड़ी क्लास में पढ़ रहा बच्चा अंडर-17 कैटेगरी में भाग नहीं ले सकता था. उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे सामने आए जिनमें बच्चों की उम्र 17 साल से कम थी, लेकिन दसवीं कक्षा से बड़ी कक्षा में होने के कारण वह खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे थे.
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के हित को देखते हुए बाल दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने अंडर-17 से कक्षा 10वीं तक की शर्त हटा ली है. अंडर-17 खेल प्रतियोगिताओं में अब किसी भी कक्षा का बच्चा भाग ले सकेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले को तुरंत प्रभाव से इस घोषणा को लागू कर दिया गया है.