चंडीगढ़:कोरोना वायरस की दूसरी लहर (coronavirus second wave) ने सरकार और स्वास्थ्य सिस्टम को आईना दिखाने का काम किया है. गंभीर मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिले और ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों ने अपनी जान तक गंवा दी. ऐसे में कोरोना से लड़ने का एकमात्र सहारा बनी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine). लेकिन अब सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर भी गंभीर नजर नहीं आ रही है. हरियाणा में तो कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है.
दो जिलों में नहीं हुई वैक्सीनेशन
हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in haryana) की रफ्तार बेहद धीमी होती जा रही है. 13 जून को हरियाणा के 2 जिलों में वैक्सीनेशन हुआ ही नहीं. इन जिलों में एक हिसार है और दूसरा जींद. यहां चिंता की बात अब ये है कि हिसार हरियाणा का वो जिला है, जहां कोरोना के कारण अब तक 955 लोगों की जान चुकी है. वहीं हिसार जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 463 एक्टिव केस हैं. इसी के साथ 13 जून को जिले में 6 मौतें हुईं. कोरोना से मौतों के मामले में भी हिसार हरियाणा के सभी जिलों से आगे है. ऐसे में यहां कोरोना वैक्सीनेशन का रुकना बेहद चिंताजनक है.
रविवार को हिसार का कोरोना अपडेट. ये भी पढे़ं-सावधान...बहरा कर सकता है कोरोना का ये नया स्ट्रेन, मरीज इस जानलेवा बीमारी के भी हो रहे शिकार
हरियाणा के इन जिलों में नहीं लगी दूसरी डोज
हरियाणा के पांच जिले ऐसे हैं जहां 13 जून को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई ही नहीं गई. इनमें पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, नूंह और चरखी दादरी हैं. इन पांचों जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है. पांचों जिलों में कुल कोरोना के 685 एक्टिव केस हैं. वहीं इन पांच जिलों में कोरोना के कारण अब तक 1,290 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि सरकार इतने संवेदनशील जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार क्यों नहीं बढ़ा रही?
रविवार को जींद का कोरोना अपडेट. इन जिलों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
हरियाणा के दूसरे जिलों से अगर तुलना करें, तो गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन काफी ज्यादा हुआ है. गुरुग्राम में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 8,56,080 डोज लगाई जा चुकी है. वहीं फरीदाबाद में 6,38,883 डोज वैक्सीन की लगाई गई हैं. इन दोनों जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 675 है. वहीं गुरुग्राम का रिकवरी रेट अब काफी बेहतर हुआ है. जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 99.31 प्रतिशत हो गया है. फरीदाबाद का रिकवरी रेट 98.99 प्रतिशत है.
ये भी पढे़ं-तीसरी लहर से पहले कोरोना कैरियर ना बन जाएं प्रवासी मजदूर? हरियाणा लौटते वक्त ना कोई चैकिंग, ना हो रही पूछताछ
हरियाणा का कोरोना अपडेट
हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात रविवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 339 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4,661 रह गई है. रविवार को पूरे प्रदेश से कुल 821 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कोरोना से 43 कोरोना मरीजों की मौत हुई. हरियाणा में कोरोना के कारण अभी तक 8,992 मरीजों की मौत हो चुकी है.