चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के मामले को लेकर हरियाणा में भी सियासी घमसान मचा हुआ है. इस मामले को लेकर दो सरकार और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि इन बयानों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली में खिलाड़ियों की तरफ से किए जा रहे धरने पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि खिलाड़ी देश की आन बान और शान हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे अधिक मेडल लाते हैं. खिलाड़ियों ने जो मांग रखी है, उसको लेकर वे सरकार पर भरोसा रखें उन्हें न्याय मिलेगा और इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि कमेटी बनाई है, रिपोर्ट जो है वो सामने होगी.
कांग्रेस की तरफ से साधे जा रहे निशाने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है. विपक्ष की भूमिका निभानी भी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो झूठ बोलते हैं, इसलिए कोर्ट ने उनके ऊपर जुर्माना लगाया है.