हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा राजनीतिक न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten today
haryana top ten today

By

Published : Jun 15, 2020, 9:01 AM IST

1. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर बैठकों का दौर जारी, बराला बोले- हाईकमान करेगा अंतिम फैसला

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो सकता है. जिला अध्यक्षों और बूथ प्रमुखों का चुनाव पहले ही हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना अभी बाकी है. कोरोना महामारी की वजह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में देरी हुई है. हरियाणा बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष सुभाष बराला का दोबारा से अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.

2. क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी

बरोदा विधानसभा सीट पर अब बीजेपी और जेजेपी में राजनीति और गरमा सकती है. जिस विधानसभा सीट पर जेजेपी नज़रें जमाए थी अब उसपर बीजेपी ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. जेजेपी इस इंतजार में थी कि कब वो इस सीट को लेकर औपचारिक घोषणा करे तो उससे पहले ही बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने ये साफ कर दिया है कि अब बीजेपी का उम्मीदवार बरोदा से चुनाव लड़ेगा.

3. सोनीपत शराब घोटाला मामले में 11 पुलिसवालों पर कस रहा शिकंजा

खरखौदा के गोदाम से तस्करी की पकड़ी गई शराब को लॉकडाउन में गायब करने में शामिल पुलिस वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. जहां इंस्पेक्टर रहे जसबीर को बर्खास्त किया जा चुका है. वहीं अब जसबीर और एएसआई नरेंद्र को तीन नोटिस के बाद भी प्रशासनिक जांच में शामिल नहीं होने पर एक्स पार्टी कर दिया गया है.

4. हरियाणा में रविवार को मिले 459 कोरोना मरीज, 10 की मौत और 4 हजार के पार एक्टिव केस

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. रविवार को प्रदेश में 459 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7208 हो गई हैं. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

5. निजी अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद

हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद को रोहतक के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीते शनिवार को रोहतक पीजीआई में इनको वीआईपी कमरा नहीं दिया गया. साथ ही डॉक्टर्स ने लापरवाही भी की थी. जिसके चलते इनको निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

6. देश ने आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ाया है- कृष्ण बेदी

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में हरियाणा प्रदेश एक इंजन के रूप में काम करेगा. केन्द्र सरकार की नीतियों पर चलकर ये प्रदेश हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रहा है.

7. 'अगर सरकार ध्यान देती तो पानीपत की गौशाला में लॉकडाउन इतनी गायों की जान ना लेता'

हरियाणा में बीजेपी सरकार गौवंश की रक्षा और सुरक्षा की कसमें खाती नहीं थकती. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पानीपत के समालखा चुलकाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 80 गाय दम तोड़ चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा गाय लॉकडाउन के दौरान मरी हैं.

8. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की हेल्पलाइन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न मुद्दों पर टेलीफोन कॉल करके होम आइसोलेशन में रह रहे मामलों में फीडबैक लेने की पहल शुरू की है. जैसे कि उनको नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, होम आइसोलेशन के दौरान उनको दिए गए सभी दिशा निर्देशों की पालना की जा रही है. किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

9. कोरोनाकाल में बैंड-बाजा वालों का काम हुआ चौपट, सरकार से गुहार लगा रहे कलाकार

कोरोना वायरस ने धूमधाम से शादी करने की हसरत पर पानी फेर दिया है. बिना घोड़ी और बैंड-बाजा वाली शादी को ही संपन्न कराने की ही अनुमति मिली है. शादियों में और बैंड-बाजा की इजाजत नहीं है. जिस कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया हैं.

10. हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह से है सुशांत सिंह का खास रिश्ता, मुंबई के लिए हुए रवाना

बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. हरियाणा के एडीजीपी के साथ भी सुशांत सिंह राजपूत का काफी गहरा रिश्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details