बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत, ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ियां जला कर सो रहे थे
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ियां जल कर तीनों लोग आराम कर रहे थे. मृतकों में 2 व्यक्ति उत्तराखंड से तो एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
हरियाणा में एससी आयोग का गठन, रविंद्र बलियाला को बनाया गया चेयरमैन
हरियाणा में एससी आयोग का गठन (SC Commission Formed in Haryana) लंबे समय बाद आखिरकार सरकार ने कर दिया है. पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला एससी आयोग के चेयरमैन बनाये गये हैं. चेयरमैन के अलावा एससी आयोग में तीन अन्य सदस्य भी नियुक्त किये गये हैं.
हरियाणा गेस्ट टीचर को नये साल का तोहफा, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया मेहनताना
हरियाणा में गेस्ट टीचर को सरकार ने नये साल का तोहफा देते हुए उनका मेहनताना (Haryana guest teacher Salary Increased) बढ़ा दिया है. सरकार ने गेस्ट टीचर के मेहनताने में 4% की बढ़ोतरी की है.
नूंह में सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कार सवार 2 लोगों की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा
नूंह में कोहरे का सितम देखने को मिला है. जब मंगलवार सुबह कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी, दुर्घटना (accident in nuh) इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए.
नए साल हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना, विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विकभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों में चंडीगढ़, पंजाब, और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. (Visibility reduced in Haryana) (Weather Update haryana)