हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, फरीदाबाद में सुलझी मर्डर की गुत्थी: पढ़ें दस बड़ी खबरें - fraud accused arrested in Sonipat

सोनीपत पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को (fraud accused arrested in Sonipat) गिरफ्तार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आने वाले साल को 2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित (2023 declared International Year Millets) किया है.

haryana top ten news today
हरियाणा की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 26, 2022, 5:08 PM IST

सोनीपत में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, आर्थिक मंदी से जूझ रहे दोस्त से ठगे लाखों रुपए

सोनीपत पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को (fraud accused arrested in Sonipat) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान अपने दोस्त को कारोबार का झांसा देकर ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

भोजन में शामिल होगा मोटा अनाज, 1 जनवरी से पीएम करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आने वाले साल को 2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित (2023 declared International Year Millets) किया है. मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए साल 2023 में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. वहीं, 1 जनवरी को पीएम मोदी मिलेट्स ईयर की शुरुआत भी करेंगे. जिसको लेकर राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

सोनीपत: मुरथल रोड पर एक पीजी में मिली युवती की लश, शरीर पर चोट के निशान

सोनीपत में एक पीजी में युवती का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Girl dead body found in a PG in sonipat

ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

गुरुग्राम की बेटी ने भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव

रेवाड़ी में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद (young man murder in rewari) हुआ है. शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. अंदेशा ये भी जा रहा है कि युवक की लूट के बाद हत्या की गई है.

घने कोहरे के बीच चंडीगढ़ में भीषण ठिठुरन, 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ शनिवार को सबसे ज्यादा पड़ी ठंड

हरियाणा में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते शनिवार को दिसंबर महीने की सबसे ज्यादा ठंडी पड़ने वाला दिन नोट किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को भी ठंड के साथ ही दिन बादल छाए रह सकते (Dense fog in Chandigarh Punjab and Haryana) हैं.

रेवाड़ी में गाड़ी से लोड स्क्रैप मिला गायब तो डायरेक्टर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जताया संदेह

रेवाड़ी में स्क्रैप चोरी का मामला सामने (scrap theft case in rewari) आया है. चोरी का आरोप एक चालक पर लगा है. शिकायतकर्ता ने चालक और कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने वाले 4 मनचलों को महिला थाना सेंट्रल की टीम ने किया काबू

महिलाओं और छात्राओं पर फब्तियां कसने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत (faridabad police arrested miscreants) में लिया.

Andh Vidyalaya Panipat: हरियाणा का वो स्कूल जहां छात्र और अध्यापक दोनों नेत्रहीन, अधिकारी बन चुके हैं कई छात्र

पानीपत के अंध विद्यालय (Rajkiya Andh Vidyalaya Panipat) के बच्चों ने एक मिसाल पेश की है. आज इन बच्चों से हर किसी को सीखने की जरूरत है. इस स्कूल की खास बात ये है कि बच्चों के साथ ही इन्हें तालीम देने वाले टीचर भी अंधे हैं. आंखों में अंधेरा होने के बावजूद ये अपने कर्म से अपनी जिंदगी रौशन कर रहे हैं. इस स्कूल के पढ़े कई बच्चे अधिकारी बन चुके हैं.

सीएम सिटी में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर डाली बुरी नजर तो उतार दिया मौत के घाट

ये सच्ची खबर किसी फिल्मी कहानी की तरह है. तीन दोस्त थे. तीनों साथ काम करते थे. एक दिन ऐसा हुआ कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी. करनाल में ठेकेदार की हत्या (Contractor Murder in Karnal) के मामले में ऐसा ही खुलासा पुलिस ने किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने साथी की पत्नी पर गलत निगाह डाल दी तो उसने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details