हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता: मुक्केबाजी में भिवानी की छात्रा ने जीता स्वर्ण पदक
कुरुक्षेत्र में हुई प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता (Haryana school sports competition in Kurukshetra) में भिवानी की छात्रा भावना ने स्वर्ण पदक जीता है. भावना के शनिवार को स्कूल पहुंचने पर उसका सम्मान किया गया. कुरुक्षेत्र में 19 से 22 दिसंबर तक हरियाणा स्कूल खेल प्रतियोगिता हुई थी.
पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव टला, पार्षदों के बीच जमकर चले लात घूंसे
पानीपत जिला पार्षदों के बीच (Zilla Parishad chairman Election postponed in panipat) हंगामा होने के चलते और कोरम पूरा ना होने के चलते चेयरमैन पद का चुनाव स्थगित हो गया. वहीं जिला पार्षदों के (Fight between Panipat district councilors) बीच जमकर थप्पड़-घूंसे भी चले.
सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास
देश के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में शुक्रवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवान शहीद हुए थे. इनमें से एक जवान हरियाणा (fatehabad soldier martyred in sikkim) का भी था.
हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सुपर 100 और बुनियाद के लिए विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सुपर 100 और बुनियाद कार्यक्रम को लेकर कैंपेन जागरूकता से लेकर पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा आयोजन और कक्षा की शुरुआत तक की सभी जानकारी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ साझा की गई है. हरियाणा में सुपर 100 के लिए रजिस्ट्रेशन (Super 100 Registration in Haryana) 16 जनवरी से शुरू होगा.
रोहतक जींद रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटे मिले दो युवकों के शव, हत्या की आशंका
शनिवार को रोहतक में दो भाइयों की हत्या (Two brothers murdered in Rohtak) कर उनके शवों को रेलवे ट्रैक पर रखने की खबर सामने आई है. आरोप है कि मृतकों की पहले हत्या की गई थी. इसके बाद उनके शवों को रोहतक जींद रेलवे लाइन पर रख दिया, जिससे ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.