हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन: लगभग 14 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे राहुल गांधी
हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) का आज तीसरा दिन है. आज राहुल गांधी गुरुग्राम और फरीदाबाद में पैदल चलेंगे. ये यात्रा सुबह 6 बजे हरचंदपुर से रवाना हुई. लगभग 14 किलोमीटर पैदल चलकर राहुल गांधी पाखल गांव पहुंचेंगे.
गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी का ब्रेकडाउन मामला, SIT टीम ने शुरू की जांच
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी जिला गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए वीरेंद्र विज, DCP गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT का गठन किया गया था. इस मामले में अब SIT ने जांच शुरू (SIT team started investigation in gurugram) कर दी है.
हरियाणा में कोहरे का सितम! जीरो हुई विजिबिलिटी, हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज की बस सेवा ठप
हरियाणा मे धुंध के प्रंचड (fog in haryana) रुप से प्रशान की चिंताएं बढ़ने लगी है. हादसों से बचने के लिए हिसार में यातायात प्रबंधकों ने आदेश जारी किए हैं. आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा में आंगनबाड़ियों का डाटा ऑनलाइन होगा अपडेट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित सभी आंगनबाड़ियों (anganwadis in haryana) का डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जाना चाहिए.
क्रिसमस और नए साल पर हुड़दंगबाजों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, हिसार में एसपी ने जारी की गाइडलाइन्स
हिसार में एसपी लोकेंद्र सिंह ने क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर होटल संचालकों से साथ बैठक (hisar sp meeting with hotel operators) की. इस दौरान एसपी ने साफ किया कि हुड़दंगबाजी करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.