इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला
हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल नहीं बनाए जाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट (dushyant chautala on hisar airport) का निर्माण इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर किया जा रहा है.
सोनीपत में अब रेप आरोपी ने दर्ज कराई FIR, मारपीट का लगाया आरोप
सोनीपत में दुष्कर्म के आरोपी ने मारपीट को लेकर मुकदमा (Rape accused filed FIR in Sonipat) दर्ज कराया है. आरोपी ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है. बड़ी थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बैंक के रिटायर्ड एडिशनल चीफ मैनेजर से ठगी, दोस्त बनकर अकाउंट में ट्रांसफर कराए 38 लाख 35 हजार
पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड एडिशनल चीफ मैनेजर से 38 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी (Retired Additional Chief Manager cheated in Rohtak) करने का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने खुद को कनाडा में रहने वाला दोस्त बताकर वारदात को अंजाम दिया.
रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर 33 हजार रुपये चोरी, बिहार का रहने वाला है पीड़ित
रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) की वारदात सामने आई है. खबर है कि कुतुबपुर मोहल्ला में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई और 33 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए.
चंडीगढ़ में होगी 24 घंटे जलापूर्ति, नगर निगम ने फ्रांस की एजेंसी से किया समझौता
चंडीगढ़ नगर निगम ने फ्रांस की सरकारी एजेंसी के साथ 512 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है. इस परियोजना के पूरा होने पर चंडीगढ़ में 24 घंटे पेयजल सप्लाई (24 hours water supply in chandigarh) हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट का पहला टेंडर छह महीनों में लागू हो जाएगा.