हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार एयरपोर्ट पर सियासत तेज, चंडीगढ़ में होगी 24 घंटे जलापूर्ति, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा दस बड़ी खबरें

हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल नहीं बनाए जाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. सोनीपत में दुष्कर्म के आरोपी ने मारपीट को लेकर मुकदमा (Rape accused filed FIR in Sonipat) दर्ज कराया है. रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) की वारदात सामने आई है. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Dec 16, 2022, 9:01 PM IST

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा रहा है हिसार एयरपोर्ट- दुष्यंत चौटाला

हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल नहीं बनाए जाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट (dushyant chautala on hisar airport) का निर्माण इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर किया जा रहा है.

सोनीपत में अब रेप आरोपी ने दर्ज कराई FIR, मारपीट का लगाया आरोप

सोनीपत में दुष्कर्म के आरोपी ने मारपीट को लेकर मुकदमा (Rape accused filed FIR in Sonipat) दर्ज कराया है. आरोपी ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है. बड़ी थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बैंक के रिटायर्ड एडिशनल चीफ मैनेजर से ठगी, दोस्त बनकर अकाउंट में ट्रांसफर कराए 38 लाख 35 हजार

पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड एडिशनल चीफ मैनेजर से 38 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी (Retired Additional Chief Manager cheated in Rohtak) करने का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने खुद को कनाडा में रहने वाला दोस्त बताकर वारदात को अंजाम दिया.

रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर 33 हजार रुपये चोरी, बिहार का रहने वाला है पीड़ित

रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) की वारदात सामने आई है. खबर है कि कुतुबपुर मोहल्ला में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई और 33 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए.

चंडीगढ़ में होगी 24 घंटे जलापूर्ति, नगर निगम ने फ्रांस की एजेंसी से किया समझौता

चंडीगढ़ नगर निगम ने फ्रांस की सरकारी एजेंसी के साथ 512 करोड़ की जलापूर्ति परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है. इस परियोजना के पूरा होने पर चंडीगढ़ में 24 घंटे पेयजल सप्लाई (24 hours water supply in chandigarh) हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट का पहला टेंडर छह महीनों में लागू हो जाएगा.

अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

शुक्रवार को अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in ambala) किया है. पुलिस ने तीनों के पास से करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है.

करनाल में पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाप सरपंचों का हंगामा, विकास की ग्रांट को लेकर नाराजगी

करनाल में हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उनके संबोधन के बीच नवनिर्वाचित जिला परिषद, ब्लॉक समिति, सरपंच और पंच प्रतिनिधि नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर बाहर (Sarpanch protest in Karnal) चले गए.

सोनीपत में फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत

सोनीपत के रोहणा गांव के पास फ्लाईओवर के ऊपर से ट्रक नीचे गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

फतेहाबाद में स्टॉक कर रखी पराली जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

फतेहाबाद जिले के अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक करके रखी गई धान की पराली (paddy straw fire in fatehabad) में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई.

गेहूं की फसल के दुश्मन मंडूसी का कैसे करें इलाज, कृषि एक्सपर्ट से जानिए ये खास टिप्स

गेहूं के खेत में उगने वाले खरपतवार मंडूसी (Weeds in Wheat Field) या गुल्‍ली डंडा की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है. इस तरह के खरपतवार की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है और गेहूं की फसल भी खराब हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details