हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर कुलदीप बिश्नोई का तंज, गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी का मामला, पढ़ें दस बड़ी खबरें - 4 brick kilns License canceled in Rewari

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने निशाना साधा है. फरीदाबाद की महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. हरियाणा एसटीएफ ने 30 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (vikas lagarpuria arrested in gurugram) को गिरफ्तार किया है.

haryana-top-ten-news-today
haryana-top-ten-news-today

By

Published : Dec 15, 2022, 9:05 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा केवल उन लोगों को रोकने के लिए जो पार्टी छोड़ जाना चाहते हैं- कुलदीप बिश्नोई

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (kuldeep bishnoi on bharat jodo yatra) से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी

फरीदाबाद की महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा (woman cheated in faridabad) देकर दिल्ली के निजी अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली.

गुरुग्राम में 30 करोड़ की चोरी का मामला: मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया गिरफ्तार

हरियाणा एसटीएफ ने 30 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (vikas lagarpuria arrested in gurugram) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर नाकेबंदी कर गैंगस्टर को धर दबोचा.

गिरते लिंगानुपात ने करनाल बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें, बेटों के मुकाबले 1406 बेटियां कम

हरियाणा के जिला करनाल में बेटियों के जीवन पर फिर से संकट मंडराने लगा है. करनाल जिले में जनवरी से नवंबर तक 13 हजार 248 लड़कों के मुकाबले 11 हजार 842 लड़कियां पैदा (Sex Ratio in Karnal) हुई है. इसका मतलब है कि लड़कों के मुकाबले 1406 बेटियां कम पैदा हुई हैं.

रेवाड़ी में सांठगांठ का खेल! अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे कागजों में बंद 54 ईंट भट्ठें

रेवाड़ी में 54 ईंट भट्टों का लाइसेंस रद्द (54 brick kilns License canceled in Rewari) होने के बाद भी बिना परमिशन के चल रहे हैं. अधिकारियों के साथ मिलीभगत के चलते इन ईंट भट्‌ठों पर ईंटें बनाने का काम बदस्तूर जारी है.

यमुनानगर में राइस मिलों ने किया 2560 क्विंटल सरकारी धान का घोटाला, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में पर्दाफाश

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने चार बड़े राइस मिलों पर छापेमारी की. जिसके बाद खुलासा हुआ कि चारों राइस मिलरों ने कई क्विंटल सरकारी धान में घोटाला (paddy scam in yamunanagar) किया है.

यमुनानगर जमीनी विवाद: दो भाइयों पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर में जमीनी विवाद (land dispute in yamunanagar) को लेकर बुधवार को दो मजदूर भाइयों पर की गई फायरिंग में एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई थी. दूसरे मजदूर का इलाज अभी जारी है. यमुनानगर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी (police arrested accused) को महज अरेस्ट कर लिया है. वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

भिवानी में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, सैनिक की पत्नी को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे थे 9 लाख

भिवानी पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी (fraud in Bhiwani) को गिरफ्तार ​किया है. तोशाम पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

केंद्र का हरियाणा सरकार को बड़ा झटका, इंटरनेशनल नहीं होगा हिसार एयरपोर्ट

हरियाणा सरकार के हिसार एयरपोर्ट (hisar airport) को इंटरनेशनल बनाने के सपने को बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने संसद में एक प्रश्न के जवाब में ये जानकारी दी.

तैराकी की प्रेक्टिस करने अब खिलाड़ियों को नहीं जाना पड़ेगा विदेश, करनाल में बनेगा ऑल वेदर स्विमिंग पूल

करनाल में हरियाणा का पहला ऑल वेदर स्विमिंग पूल (all weather swimming pool in Karnal) बनाया जायेगा. इस पूल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. पूल के बनने से खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस के लिए अब विदेश नहीं जाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details