हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली बिल ज्यादा देने के आरोप में उपभोक्ता ने किया अनोखा प्रदर्शन, रोहतक पीजीआई में हंगामा: पढ़ें दस बड़ी खबरें - bharat jodo yatra

हरियाणा में भारत जोडो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं. बुधवार को नूंह में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और यात्रा को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई. हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर बिजली विभाग द्वारा गलत बिल देने के आरोप में उपभोक्ता ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ (Electricity consumers protest in Panipat) बीन बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया.

haryana-top-ten-news-today
haryana-top-ten-news-today

By

Published : Dec 14, 2022, 9:06 PM IST

कांग्रेस की सरकार आई तो नूंह में रेल और विश्वविद्यालय की योजनाओं को पहनाएंगे अमलीजामा- दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में भारत जोडो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं. बुधवार को नूंह में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और यात्रा को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई.

बिल ज्यादा देने के आरोप में उपभोक्ता ने किया अनोखा प्रदर्शन, विभाग का दावा- छवि खराब करने की कोशिश

हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर बिजली विभाग द्वारा गलत बिल देने के आरोप में उपभोक्ता ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ (Electricity consumers protest in Panipat) बीन बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया. वहीं बिजली विभाग का दावा है कि सरकार और विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

हिसार में 55 JBT को मिली स्थाई नियुक्ति, 5 साल से एडहॉक पर पढ़ा रहे थे टीचर

जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने 55 एडहॉक JBT को स्थाई नियुक्ति पत्र (55 JBT permanent appointment in Hisar) जारी किए हैं. इनकी नियुक्ति का मामला करीब 8 साल से अटका हुआ था.

अंबाला में डोर टू डोर कूडा क्लेकशन टेंडर खत्म, जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार, गंदगी से लोग परेशान

अंंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म हो चुका है जिसकी वजह से लोगों के घरों में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो चुके हैं. वहीं सफाई कर्मचारी भी बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे में आम जनता और सफाई कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए.

पलवल में साथियों के साथ मिलकर तीन पेट्रोल पंप लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल होडल की अपराध जांच शाखा पुलिस (Crime Investigation Branch Police) ने एक लुटेरे को (police arrested Accused) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदाता को अंजाम दिया था.

रोहतक पीजीआई में हंगामा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी के साथ सिक्योरिटी ऑफिसर और नवीन जयहिंद की मारपीट

पीजीआई रोहतक में नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यहां सिक्योरिटी ऑफिसर आवेदकों की शिकायत मिलने पर पीजीआई पहुंचे नवीन जयहिंद को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी से मिलवाने अंदर ले गए थे.

सिरसा में गुंडागर्दी, बदमाशों ने युवक को पीटने के बाद नंगा कर बाजार में घुमाया, सात गिरफ्तार

मंगलवार की रात सिरसा में दो गुटों के बीच झड़प हुई. झड़प के बाद एक गुट के युवक को दूसरे गुट के युवकों ने पकड़ लिया. पहले तो बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा फिर उसे नंगा कर बाजार में घुमाया.

हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती: सभी विभागों को 15 दिसंबर तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश

हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती (Group C Recruitment in Haryana) जल्द ही होने वाली है. अलग अलग विभागों को खाली पदों के लिए जल्द रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिया है कि सभी प्रशासनिक सचिव 15 दिसंबर तक ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजें.

रोहतक में बदमाशों ने लूट के इरादे से तीन युवकों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दो घायल

रोहतक में लूट का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन युवकों को तीन लुटेरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती हैं.

रेवाड़ी में BMG मॉल के पास डंपिंग यार्ड में लगी आग, देर रात दमकल विभाग ने आग को बुझाया

हरियाणा जिला रेवाड़ी के शहर लियो चौक के सामने बने डंपिंग यार्ड में (fire in dumping yard in Rewari) मंगलवार की रात कूड़े के ढेर में किसी अज्ञात ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मश्क्कत के बाद काबू पाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details