हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्ने के एमएसपी को लेकर किसानों का हल्ला बोल, नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, पढ़ें दस बड़ी खबरें - haryana latest update

करनाल लोकसभा से बीजेपी सांसद संजय भाटिया (bjp mp sanjay bhatiya) ने संसद में पानीपत की औद्योगिक इकाइयों में कोयले के इस्तेमाल (sanjay bhatiya on coal industrial units) की मांग का मुद्दा उठाया. हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) की टीम ने नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है

haryana-top-ten-news-today
haryana-top-ten-news-today

By

Published : Dec 12, 2022, 7:00 PM IST

बीजेपी सांसद ने सदन में उठाया पानीपत की कोल औद्योगिक इकाइयों का मामला, करनाल लोकसभा को NCR से बाहर करने की मांग

करनाल लोकसभा से बीजेपी सांसद संजय भाटिया (bjp mp sanjay bhatiya) ने संसद में पानीपत की औद्योगिक इकाइयों में कोयले के इस्तेमाल (sanjay bhatiya on coal industrial units) की मांग का मुद्दा उठाया.

कैप्टन अजय यादव के बदले सुर! बोले- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़े भाई, दीपेंद्र हुड्डा भतीजा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के धुरविरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव (captain ajay yadav congress leader) के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं.

गन्ने के एमएसपी को लेकर किसानों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने के मूल्य में (increase sugar mill price) बढ़ोतरी को लेकर और गन्ने का मूल्य जल्द तय करने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. भाकियू के बैनर तले किसानों ने सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर (Saraswati Sugar Mill Yamunanagar) के गन्ना यार्ड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नूंह में पानी की किल्लत, 15 सालों से नहीं बुझी प्यास, तीन किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं महिलाएं

मेवात में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने मटके को फोड़कर विरोध प्रदर्शन (women protest in mewat) किया है. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बीते 15 साल से उन्हें पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, बेटे से पहले है जेल में

हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) की टीम ने नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आमिर खान का बेटा भी नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं.

नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, पहले से ही जेल में है बेटा

हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) की टीम ने नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आमिर खान का बेटा भी नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं.

पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा
पानीपत शहर के हरिनगर इलाके की एक गली में खेलते समय 6 वर्षीय मासूम बच्चे को करंट लग गया. जिससे उसकी (Child dies in Panipat) मौत हो गई. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Karnal Crime News: करनाल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, बॉडी पर गंभीर चोट के निशान से हत्या की आशंका
करनाल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच (Dead Body found in Karnal) गया. मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें भी हैं, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यमुनानगर में युवक की हत्या से सनसनी, यमुना किनारे बोरे में बंद मिली लाश
यमुनानगर में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल (Youth murder in Yamunanagar) गई है. युवक की हत्या कर उसका शव यमुना के किनारे बोरे में बंद मिला. युवक की शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान है. युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

क्या हरियाणा में बदला जायेगा सीएम? मनोहर ने दिया ये जवाब

करनाल: परशुराम जयंती कार्यक्रम (Parshuram Jayanti program in Karnal) में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम बदलने की अफवाहों पर जवाब दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच से कहा कि सोशल मीडिया का शौक रखने वाले कुछ लोगों को रात को मुख्यमंत्री बदलकर सोने की आदत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details