एनआईए का गैंगस्टर्स पर बड़ा एक्शन: हरियाणा समेत 5 राज्यों के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (national investigation agency) ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर्स और ड्रग तस्करों के बीच उभरती गठजोड़ को खत्म करने के लिए हरियाणा समेत पांच राज्यों में गैंगस्टर्स (nia conducted raid on gangsters) के ठिकानों पर छापेमारी की है.
झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के घर एनआईए की छापेमारी, परिजनों से पूछताछ कर खंगाले कागजात
झज्जर में एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर नरेश सेठी के घर रेड (nia raid at gangster naresh sethi house) की. प्राइवेट गाड़ी में आई एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस को साथ लिया और सुबह करीब चार बजे नरेश सेठी के आवास पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर एनआईए का छापा, कई राज्यों में संगीन मामले दर्ज
महेंद्रगढ़ के नारनौल में एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर पर छापा (nia raid at gangster cheeku house) मारा. डोहर मोहनपुर गांव नारनौल में एनआईए की इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही.
प्रिंस हत्याकांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का फैसला, आरोपी भोलू पर बालिग मानकर चलेगा हत्या का मुकदमा
बहुचर्चित प्रिंस हत्याकांड (prince murder case) में आरोपी भोलू पर बालिग मानकर हत्या का मामला चलेगा. सोमवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) ने ये फैसला सुनाया.
जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, नाइजीरियाई और भारतीय छात्र आपस में भिड़े
गुरुग्राम की GD Goenka University का खेल का मैदान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच जंग का मैदान बन गया. घटना शुक्रवार की है जब यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया के छात्र फुटबॉल मैच खेल रहे थे, उसी दौरान विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच झड़प हो गई.