Road Accident in Fatehabad: फतेहाबाद में चार वाहनों की टक्कर, एक की मौत
फतेहाबाद: दरियापुर गांव में चार वाहन आपस में टकरा (road accident in fatehabad) गए. हादस इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और इस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.
Murder in Sonipat: सोनीपत में खनन कर्मचारी की बेहरमी से हत्या, पुरानी रंजिश का बताया जा रहा कारण
सोनीपत यमुना में चल रही रेत खनन कार्य में कार्यरत एक कर्मचारी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी (Mining worker murdered in Sonipat) गई. देर रात अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सोनीपत पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में मेरी भूमिका PM मोदी की तरह मुख्य सेवक की है: CM मनोहर लाल
गुरुग्राम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन और कार्यकारणी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal) भी शामिल हुए. बैठक में मौजूद स्वामी धर्मदेव ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा, बड़ों के सम्मान व अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने बच्चों को तैयार करना (All India Sant Samiti meeting in Gurugram) होगा.
अग्निपथ योजना की समय अवधि में संशोधन की जरूरत, 4 की जगह 10 साल की हो भर्ती: बीरेंद्र सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बोलों की बदौलत हरियाणा की राजनीति में अपना अलग कद रखते हैं. वो भले कांग्रेस में रहे हो या अब बीजेपी में हो, पर समय-समय पर वो हर नेता व सरकार पर सवाल खड़े कर सुर्खियों में रहते (Birender Singh on agnipath scheme) हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही उठा-पटक से लेकर अग्निपथ योजना और निकाय चुनावों के बहाने हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर सवाल खड़े (Birender Singh on Haryana Municipal Elections) किए.
यमुनानगर के होटल में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े चार जोड़े
यमुनानगर के एक होटल में चार जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा (Chhachhrauli town of Yamunanagar) गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड मारी थी. पुलिस के होटल में रेड के दौरान चोर जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पाया. पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए जोड़ों को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...