हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में चार वाहनों की टक्कर, सोनीपत में खनन कर्मचारी की बेहरमी से हत्या, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
फतेहाबाद में चार वाहनों की टक्कर

By

Published : Jun 26, 2022, 5:03 PM IST

Road Accident in Fatehabad: फतेहाबाद में चार वाहनों की टक्कर, एक की मौत

फतेहाबाद: दरियापुर गांव में चार वाहन आपस में टकरा (road accident in fatehabad) गए. हादस इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और इस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Murder in Sonipat: सोनीपत में खनन कर्मचारी की बेहरमी से हत्या, पुरानी रंजिश का बताया जा रहा कारण

सोनीपत यमुना में चल रही रेत खनन कार्य में कार्यरत एक कर्मचारी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी (Mining worker murdered in Sonipat) गई. देर रात अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सोनीपत पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में मेरी भूमिका PM मोदी की तरह मुख्य सेवक की है: CM मनोहर लाल

गुरुग्राम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन और कार्यकारणी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal) भी शामिल हुए. बैठक में मौजूद स्वामी धर्मदेव ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा, बड़ों के सम्मान व अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने बच्चों को तैयार करना (All India Sant Samiti meeting in Gurugram) होगा.

अग्निपथ योजना की समय अवधि में संशोधन की जरूरत, 4 की जगह 10 साल की हो भर्ती: बीरेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बोलों की बदौलत हरियाणा की राजनीति में अपना अलग कद रखते हैं. वो भले कांग्रेस में रहे हो या अब बीजेपी में हो, पर समय-समय पर वो हर नेता व सरकार पर सवाल खड़े कर सुर्खियों में रहते (Birender Singh on agnipath scheme) हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही उठा-पटक से लेकर अग्निपथ योजना और निकाय चुनावों के बहाने हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर सवाल खड़े (Birender Singh on Haryana Municipal Elections) किए.

यमुनानगर के होटल में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े चार जोड़े

यमुनानगर के एक होटल में चार जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा (Chhachhrauli town of Yamunanagar) गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड मारी थी. पुलिस के होटल में रेड के दौरान चोर जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पाया. पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए जोड़ों को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

भिवानी में हवाई फायर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप पर लूट की बनाई थी योजना

भिवानी में सीआईए प्रथम की टीम ने हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (open firing in bhiwani) है. आरोपियों ने आर्थिक तंगी के कारण कृष्णा कॉलोनी स्थित ज्वेलरी शॉप पर लूट की योजना बनाई थी, लेकिन दुकान पर कस्टमर अधिक होने के कारण आरोपी हवाई फायर कर के निकल गए. पढ़ें पूरी खबर...

Sidhu Moosewala Murder: हत्या के बाद हरियाणा के इस खास होटल में रुके थे शूटर, रात में की थी पार्टी!

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद कुछ बदमाश हरियाणा के फतेहबाद जिले के एक होटल में रूके थे. रात को पहुंचे इन बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात से बेफिक्र होकर होटल में पार्टी भी की. वहीं जिस कमरे में वो रुके थे वो भी बेहद खास वजह से इन लोगों ने चुना था.

CLAT Result 2022: पानीपत की खुशी ने हासिल की देश में 9वीं रैंक, पूरे हरियाणा में नंबर वन

पानीपत की छात्रा खुशी ने देशभर में पानीपत जिले का नाम रोशन किया है. खुशी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Panipat CLAT topper khushi) में पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल की है. वहीं हरियाणा में वो पहले नंबर पर हैं. खुशी की इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है.

भिवानी में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

भिवानी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (man died in bhiwani) हो गई. बीती रात युवक का शव फंदे पर लटका मिला था. मृतक के घरवालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है.

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर भिवानी के कलाकार ने अनोख अंदाज में दिया संदेश

हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस (International Anti Drug Day in Bhiwani) मनाया जाता है. इस दिन का मकसद होता कि युवाओं को नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक किया जाये और दुनिया नशा मुक्त हो सके. इसी मुहिम के तहत भिवानी के कलाकार ने अपने पूरे शरीर पर पेंटिंग करके नशे के खिलाफ युवाओं को संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details