LIVE UPDATE: 2:30 बजे तक 52% वोटिंग, यमुनानगर और नूंह में सबसे ज्यादा तो भिवानी में सबसे कम मतदान
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. आज प्रदेश के 46 निकायों में मतदान हो रहा है. इनमें 28 नगर पालिकाएं और 18 नगर परिषद हैं. कुल 18,30,208 मतदाता 3098 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. 2:30 बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
पुन्हाना नगर पालिका में मतदान जारी, महिला मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
हरियाणा ने निकाय चुनाव के लिए मतदान (haryana local body election) जारी है. नूंह जिले की पुन्हाना नगर पालिका (voting in punhana municiple committee) में भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.
Sadhaura Municipal Committee Voting: साढौरा नगर पालिका में हो रही है सबसे ज्यादा वोटिंग
यमुनानगर की साढौरा नगर पालिका (Sadhaura Municiple Committee) के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी (Voting in sadhaura) है. साढौरा में कुल 13 वार्ड हैं और मतदान के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं. साढौरा में सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Municipal elections in Bhiwani: बारिश थमते ही मतदाता पहुंचे मतदान स्थल, वोटिंग जारी
भिवानी में 31 वार्डों व चैयरमेन पद के लिये चुनाव जारी (Municipal elections in Bhiwani) है. भिवानी के सभी 31 वार्डों में 140 बूथ बनाये गए हैं. हर बूथ पर 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गई है, जिससे कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें.
Father's Day Special: टायर पंचर की दुकान लगाने वाले पिता ने दो बेटियों को बना दिया राष्ट्रीय खिलाड़ी
जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर डे मनाया जाता है. कई बड़े सितारों के पिता का कहानियां बेहद आम हैं. लेकिन कुछ पिता ऐसे हैं जो लाइम लाइट में तो नहीं होते मगर उनकी एक सोच बेटों के लिए त्याग समाज में मिसाल बन जाते हैं. हरियाणा के पानीपत में रहने वाले इंद्रपाल जांगड़ा भी पिता के तौर पर ऐसी एक मिसाल हैं.